कानपुर में अवैध संबंध बनाने में सफल नहीं हुआ प्रधान तो महिला को उतारा मौत के घाट
मामला कानपुर के सिकन्दरा क्षेत्र के जाफरपुर गांव का है, यहां की रहने वाली एक महिला पर गांव के प्रधान ने जबरन अपने साथ संबंध बनाने का दबाव डाला और जब महिला ने इनकार कर दिया तो आरोपी ने महिला से दुष्कर्म के इरादे से अपने दो साथियों से साथ महिला को उठा लिया।
कानपुर। अवैध संबंध बनाने में नाकामयाब होने पर आक्रोशित प्रधान में महिला का पहले गला दबाया फिर धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया। यह वारदात कानपुर से सामने आई। परिवार के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो घायल महिला को इलाज के लिए सैफई जिला अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई।
महिला की मौत से आक्रोशित घर वाालों ने शव को गांव के स्कूल में रखकर धरने पर बैठे गए परिवार वालों ने मांग की कि जब तक आरोपी प्रधान की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक महिला का अंतिम संस्कार न हीं करेंगें।
मामला कानपुर के सिकन्दरा क्षेत्र के जाफरपुर गांव का है, यहां की रहने वाली एक महिला पर गांव के प्रधान ने जबरन अपने साथ संबंध बनाने का दबाव डाला और जब महिला ने इनकार कर दिया तो आरोपी ने महिला से दुष्कर्म के इरादे से अपने दो साथियों से साथ महिला को उठा लिया।
महिला को जबरन उठाया
उससे दुष्कर्म करने की कोशिश की लेकिन जब कामयाब नही हो सका तो प्रधान ने महिला धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया। उसे मृत समझकर वहां से भाग निकाला।
जब प्रधान महिला को उठाकर ले जा रहा था तो उसके बेटे ने देख लिया था। उसने ही इसकी जानकारी परिवार के लोगों को दी और फिर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। घर वालों को महिला घायल अवस्था में मिली घर वाले उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए।
जहां हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो फिर महिला को सैफई जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों के मुताबिक इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
धरने पर बैठे परिजन
इसके बाद परिजन उसका शव लेकर गांव आ गए और स्कूल में शव रखकर धरने पर बैठ गए हैं। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि महिला के साथ क्या हुआ है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आ जाएगा।परिजनों ने जो आरोप लगाए हैं उसकी गंभीरता के साथ जांच की जा रही है, कार्रवाई की जा रही है। वहीं महिला की मौत से गांव में प्रधान के प्रति आक्रोश है लोग पीड़ित परिवार के साथ न्याय की मांग कर रहे है।
इसे भी पढ़ें...