प्रेमी ने शादी से किया इन्कार तो प्रेमिका ने उठाया यह कदम, पुलिस ने थाने में कराई शादी

टीम भारत दीप |

बगल की रहने वाली सोनी से उसका प्रेम प्रसंग हो गया इसकी जानकारी होने पर सोनी के घरवालों ने युवक व उसके परिवार वालों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा।
बगल की रहने वाली सोनी से उसका प्रेम प्रसंग हो गया इसकी जानकारी होने पर सोनी के घरवालों ने युवक व उसके परिवार वालों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा।

युवती ने बताया कि उसने प्रेमी के शादी से इंकार करने के बाद खुदकुशी की कोशिश की। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया। समझाने पर दोनों परिवार के लोग शादी करने को तैयार हो गए। जिसके बाद गुलरिहा थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी युगल शादी कराई गई।

महाराजगंज । उत्तर प्रदेश महाराजगंज  जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के माधोनगर निवासी मनीष पासवान गुलरिहा थाना क्षेत्र के सेमरा नम्बर दो  स्थित ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता है।

मनीष का नाना के घर के बगल में रहने वाली किशोरी सोनी पर दिल आ गया। दोनों का प्रेम धीरे-धीरे प्रगाढ होता गया। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई, लेकिन बाद में मनीष का जब सोनी से मन भर गया तो वह उससे दूर रहने लगा। सोनी से किया शादी करने का वादा भी भूल गया।

सोनी मनीष को दिल से नहीं निकाल पा रही थी। मनीष की याद में सोनी जान देनी की इच्छा से जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी होने पर युवती के परिजन अस्पताल लेकर पहुचे। जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती का बयान लिया।

 युवती ने बताया कि उसने प्रेमी के शादी से इंकार करने के बाद खुदकुशी की कोशिश की। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया। समझाने पर दोनों परिवार के लोग शादी करने को तैयार हो गए। जिसके बाद गुलरिहा थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी युगल शादी कराई गई।

ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी

महाराजगंज  जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के माधोनगर निवासी मनीष पासवान गुलरिहा थाना क्षेत्र के सेमरा नम्बर दो  स्थित ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता है। बगल की रहने वाली सोनी से उसका प्रेम प्रसंग हो गया इसकी जानकारी होने पर सोनी के घरवालों ने युवक व उसके परिवार वालों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा।

 युवक व उसके घरवालों ने शादी से इंकार कर दिया। जानकारी होने पर सोमवार की रात युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। जिसकी सूचना परिवार के लोगों ने पुलिस को दी।

 पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में

मंगलवार की सुबह गुलरिहा थाने पहुंची युवती ने तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने मनीष को हिरासत में ले लिया। खुद को फसता देख युवक शादी करने को तैयार हो गया। थाने पहुंचे परिवार के लोग भी मान गए। जिसके बाद युवती ने अपनी शिकायत वापस ले ली। पुलिस की मौजूदगी में परिवार के लोगों ने मंदिर में ही उनकी शादी करा दी। 

सोनी की इच्छा हुई पूरी

पुलिस वालों की समझाइश के बाद युवक और युवती के परिवार वाले दोनों की शादी करने को राजी हो गए। शादी के बाद युवती सोनी के दिल के तार खिले हुए थे, वह खुशियों से चहक रही थी। वह बार-बार पुलिस वालों को धन्यवाद दें रहीं थी। सोनी ने बताया अगर पुलिस वाले समझाइश नहीं देते तो उसकी शादी नहीं हो पाती। अब शादी से सबसे ज्यादा वह खुश थी। 
 


संबंधित खबरें