शादी के बाद घर पर बितानी थी रात, मगर दूल्हे राजा पहुंच गए हवालात
अपडेट हुआ है:
बाबरी पुलिस ने बुधवार को हर्ष फायरिंग करने वाले चिन्हित दूल्हे मोहित पुत्र बन्टी निवासी गोगवांन को जंगल से उक्त अवैध मस्कट बन्दूक सहित गिरफ्तार कर लिया है। बाबरी पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए हर्ष फायरिंग के आरोपी दूल्हे को जेल भेज दिया है।
बाबरी (शामली)। अपनी शादी में रंगबाजी दिखाया एक दूल्हे को इतना भारी पड़ जाएगा उसने कभी सोचा भी नहीं होगा। अपनी इस करतूत के कारण दूल्हे को अब दुल्हन के साथ नहीं बल्कि अपनी रातें हवालात में काटनी पड़ सकती हैं।
दरअसल अवैध असलहा से फायरिंग करते हुए दूल्हे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसको लेकर पुलिस ने पहचान कर आरोपी दूल्हा और उसके भाई के विरुद्ध केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। जिसे आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के शामली जिले के बाबरी क्षेत्र में सोशल मीडिया पर घुड़चढ़ी के दौरान दूल्हे का अवैध हथियार (मस्कट) से फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर उसकी खोजबीन शुरू की थी।
बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह के मुताबिक जांच में वीडियो क्षेत्र के गांव गोगवान का पाया गया। यह वीडियो 24 नवंबर का बताया जा रहा है। दूल्हा बने युवक की पहचान गांव गोगवान के मोहित के रूप में हुई है।
वायरल वीडियो में दूल्हे का भाई चीनू भी हाथ में अवैध हथियार लिए हुए दिख रहा है। थानाध्यक्ष के मुताबिक उनकी ओर से बाबरी थाने में मोहित व चीनू के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गयी थी।
इसी क्रम में बाबरी पुलिस ने बुधवार को हर्ष फायरिंग करने वाले चिन्हित दूल्हे मोहित पुत्र बन्टी निवासी गोगवांन को जंगल से उक्त अवैध मस्कट बन्दूक सहित गिरफ्तार कर लिया है। बाबरी पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए हर्ष फायरिंग के आरोपी दूल्हे को जेल भेज दिया है।
वहीं पूरे मामले पर जिले के एसपी सुकीर्ति माधव के मुताबिक अवैध असलहा से फायरिंग करते हुए दूल्हे का वीडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में आया था। वीडियो में दिख रहे दूल्हे की पहचान कर ली गई थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी।
इसी क्रम में आज पुलिस द्वारा उक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।