आगरा में आईएमए की पहल, होम क्वारेंटाइन मरीजों का मात्र 600 रुपये में होगा इलाज

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

साफ-सफाई के साथ सस्ता और सुलभ इलाज प्रदान किया जाएगा।
साफ-सफाई के साथ सस्ता और सुलभ इलाज प्रदान किया जाएगा।

इसके बाद प्रतिदिन एक पैरामैडिकल स्आफ और एक चिकित्सक द्वारा मरीज की सभी जांच और काउंसलिंग की जाएगी। इसके साथ ही मरीज के घरवालों की भी काउंसलिंग होगी।

आगरा। आगरा में कोरोना के मरीजों को अब घर पर ही इलाज की सुविधा मिल सकेगी। प्रशासन द्वारा होम क्वारेंटाइन की गाइडलाइन जारी करने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा ने इस दिशा में पहल की है। आईएमए कोविड19 के लक्षण रहित यानी एसिम्प्टोटिक रोगियों को होम क्वारेंटाइन के दौरान मात्र 600 रूपये में इलाज की सुविधा उपलब्घ कराएगा। 

शनिवार को जूम एप के माध्यम से हुई आईएमए की एक बैठक के दौरान अध्यक्ष डाॅ. आरएम पचौरी ने कहा कि कोरोना के 80 प्रतिशत मामलों में मरीजों के अंदर लक्षण नहीं पाए जाते। ऐसे मरीजों को होम क्वारेंटाइन करने की मांग आईएमए काफी समय से कर रहा था। 

अब सरकार के निर्णय के बाद आईएमए मात्र 600 रुपये में होम क्वारेंटाइन मरीजों को आईएमए के चिकित्सकों की सुविधा उपलब्घ कराएगा। इसके लिए मरीजों को पंजीकरण कराना होगा और उसके बाद मुख्य चिकित्साधिकारी से होम क्वारेंटाइन की अनुमति ली जाएगी। 

इसके बाद प्रतिदिन एक पैरामैडिकल स्आफ और एक चिकित्सक द्वारा मरीज की सभी जांच और काउंसलिंग की जाएगी। इसके साथ ही मरीज के घरवालों की भी काउंसलिंग होगी। सभी मरीजों को साफ-सफाई के साथ सस्ता और सुलभ इलाज प्रदान किया जाएगा। 

आईएमए सचिव डाॅक्टर संजय चतुर्वेदी ने बताया कि मरीज इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए आईएमए के हेल्पलाइन नंबर 7830067676 पर संपर्क कर सकते हैं। आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. सुधीर धाकरे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में यह अपने तरह का अनूठा अभियान है। डाॅ. एलके गुप्ता ने कहा कि किन मरीजों को कब तक होम क्वारेंटाइन में रहना है, ये उनके उपचार के लिए जा रहे चिकित्सक तय करेंगे। 

प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार मरीज के घर में अलग कमरा और दो शौचालय होना आवश्यक है। ऐसा न होने पर होम क्वारेंटाइन की सुविधा नहीं मिलेगी। मीटिंग में डाॅ. अनूप दीक्षित, डाॅ. अनुपम गुप्ता, डाॅ. रनवीर त्यागी, डाॅ. मोहन भटनागर आदि ने सहभागिता की। मीडिया प्रभारी डाॅ. पंकज नगायच ने सभी का आभार जताया।


संबंधित खबरें