आगरा में 24 घंटे में चार तो मथुरा में तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत, घट रहे संक्रमित

टीम भारत दीप |

आगरा में 30 अप्रैल की रात से कोरोना कर्फ्यू में नए कोरोना संक्रमितों में कमी आई है।
आगरा में 30 अप्रैल की रात से कोरोना कर्फ्यू में नए कोरोना संक्रमितों में कमी आई है।

राजकीय बाल शिशु गृह के बच्चे कोरोना संक्रमण से घिर गए हैं। यहां के कर्मचारियों के भी कोरोना संक्रमित होने की सूचना है। लगभग 31 लोग, जिनमें राजकीय बाल शिशु गृह के बच्चे और कर्मचारी शामिल हैं, इनके संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने उपचार शुरू कर दिया है।

मथुरा। मथुरा जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से तीन लोगों की 24 घंटे में मौत हुई है, वहीं 333 नए संक्रमित मिले है। इसी प्रकार आगरा में 225 नए संक्रमित मिले हैं। एक महिला सहित चार मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

मथुरा में संक्रमित मृतकों की संख्या 190 हो गई है। बीत 24 घंटे में राजकीय बाल शिशु गृह के 28 बच्चे समेत 333 नए पॉजिटिव मिले हैं। अब संक्रमितों का आंकड़ा 16,854 पर पहुंच गया है। एक्टिव केस 3,023 हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अंतापाड़ा क्षेत्र निवासी 75 वर्षीय वृद्ध की केएम मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई, जबकि वृंदावन निवासी 65 वर्षीय वृद्ध की रामकिशन मिशन अस्पताल में मौत हुई है। केडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण से एक महिला की मौत हो गई।

ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। सीएचसी बलदेव, गोपी की नगरिया, गढ़सौली, नगला केशव, पटलोनी, रामनगर, हथौडा, रीठा खंडुआ, अवेरनी, बरोली, भूडा, नगला उदयसिंह, थाना बलदेव, हथकौली, दौलतपुर, के अलावा चौमुंहा, रनवारी छाता, कोसीकलां, सीएचसी फरह, परखम, भदाया, गोवर्धन के नगला देविया, लोहदेश्वर महादेव गोवर्धन

मुडसेरस, मथुरा के पटेल नगर, रिफाइनरी नगर, टाउनशिप, राधापुरम स्टेट, बरारी, नौहझील, माधव कॉलोनी, महाविद्या कॉलोनी, गोविंदनगर, लाजपत नगर, चंद्रपुरी, पुरानी छावनी, राजीव भवन, शास्त्री नगर राल, बाटी, वृंदावन के चैतन्य बिहार, गोपीनाथ बाजार, पालीडूंगरा सौंख, चैबिया पाड़ा में कोरोना संक्रमित मिले हैं।

बाल शिशु गृह में 28 बच्चे संक्रमित 

राजकीय बाल शिशु गृह के बच्चे कोरोना संक्रमण से घिर गए हैं। यहां के कर्मचारियों के भी कोरोना संक्रमित होने की सूचना है। लगभग 31 लोग, जिनमें राजकीय बाल शिशु गृह के बच्चे और कर्मचारी शामिल हैं, इनके संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने उपचार शुरू कर दिया है। 

सुरीर में कई लोगों की हुई मौत

सुरीर क्षेत्र के आसपास के गांवों फैली महामारी के चलते करीब 6 लोगों की मौत हो गई। सुरीर क्षेत्र के गांव परसोतीगढ़ी, भदनवारा, तेहरा, औहावा, बेरा, हरनौल आदि गांवों में इस समय बुखार, खांसी, सर्दी जुकाम के चलते करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई।

जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहझील प्रभारी डॉक्टर अनुज चौधरी का कहना है कि टीम में आंगनबाड़ी व आशाएं प्रतिदिन सुरीर क्षेत्र में सर्वे कर चिह्नित कर रही हैं। क्षेत्र के लोग टीम का साथ नहीं दे रहे हैं। बीमारी को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि बुखार, खांसी, सर्दी जुकाम होने पर तुरंत अस्पताल आएं और इलाज कराएं।

आगरा में घट रहे संक्रमित

आगरा में 30 अप्रैल की रात से कोरोना कर्फ्यू में नए कोरोना संक्रमितों में कमी आई है। इसके साथ ही संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में ही 396 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि 225 नए संक्रमित भी सामने आए हैं। शनिवार को चार और संक्रमितों की मौत भी हो गई। इससे मृतकों की संख्या 296 पहुंच गई है।

जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 4707 मरीजों की जांच में 225 नए संक्रमित मिले हैं। एक महिला सहित चार मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चारों मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होने पर वेंटीलेटर पर रखा गया। कुल मरीजों का आंकड़ा 23276 है। जिनमें 2246 एक्टिव केस हैं। 

दो मास्क पहनने की सलाह

अब तक 296 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। 396 नए समेत कुल 20734 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा, जब तक संक्रमण नियंत्रण में नहीं आ जाए लोग अपने घरों में रहें। डबल मास्क पहनें। अति आवश्यक कार्य से ही बाहर निकलें। सार्वजनिक रूप से लोगों से मिलने से बचें।
 


संबंधित खबरें