बांदा में बाइक सवारों को बचाने के फेर में बस ने टेंपो को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

टेंपो पूरी तरह से पिचक गया था। इस वजह से फंसे लोगों को निकालने में परेशानी हो रही थी।
टेंपो पूरी तरह से पिचक गया था। इस वजह से फंसे लोगों को निकालने में परेशानी हो रही थी।

घटना बांदा के देहात कोतवाली अंतर्गत मवई गांव के पास की है। जहां रोडवेज की बस यूपी 90T 3626 कानपुर से बांदा आ रही थी। तभी पेट्रोल पंप के पास दो बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर सवारियों से भरे हुए टेंपो से टकरा गई। टेंपो में करीब 10 लोग सवार थे।

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गुरुवार देर शाम को एक रोडवेज बस ने बाइक सवारों को बचाने के फेर में टेंपो को टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

भयानक हादसे की सूचना मिलने ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा जिले के देहात कोतवाली के मवई गांव के पास हुई।

जानकारी के अनुसार, घटना बांदा के देहात कोतवाली अंतर्गत मवई गांव के पास की है। जहां रोडवेज की बस यूपी 90T 3626 कानपुर से बांदा आ रही थी। तभी पेट्रोल पंप के पास दो बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर सवारियों से भरे हुए टेंपो से टकरा गई। टेंपो में करीब 10 लोग सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो बुरी तरह पिचक गया।

कटर से काटकर निकाले शव: हादसा इतना भयानक था कि टेंपो पूरी तरह से पिचक गया था। इस वजह से फंसे लोगों को निकालने में परेशानी हो रही थी। पुलिस ने कटर मशीन द्वारा टेंपो काटकर घायल व मृतकों को बाहर निकाला।

आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से 2 लोगों को कानपुर रेफर किया गया है। वहीं घटना के बाद ड्राइवर बस लेकर सीधे रोडवेज बस अड्डा पहुंचा।

ड्राइवर अजय बाबू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।इस घटना में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही आला अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाने के निर्देश दिए हैं।

अभी भी दो घायलों की हालत गंभीर है। जिन्हें कानपुर रेफर किया गया है। वहीं इस हादसें में जान गवाने वाले लोगों के घरों में मातम पसर गया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि सुबह मृतकों के पीएम कराने के बाद शव परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया जाएगा। 


संबंधित खबरें