बाराबंकी में दरोगा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,हत्या की वजह तलाश रही पुलिस

टीम भारत दीप |

पुलिस ने दरोगा का शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने दरोगा का शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फतेहपुर कोतवाली में तैनात दरोगा वेद प्रकाश यादव शुक्रवार शाम प्रतिदिन की भांति ड्यूटी करने के बाद अपने सरकारी आवास पर आ गए और खाना खाने के बाद सोने चले गए। हालांकि सुबह उनका दरवाजा नहीं खुलने पर आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

बाराबंकी। बाराबंकी जिले के फतेहपुर कोतवाली में तनौत दरोगा ने शुक्रवार रात अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शनिवार सुबह कमरा नहीं खुलने पर आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं आया।

इसके बाद अब  पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो दरोगा का शव फंदे पर लटका था, पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी है।

दरवाजा न खुलने पर पड़ोसियों ने दी सूचना

फतेहपुर कोतवाली में तैनात दरोगा वेद प्रकाश यादव शुक्रवार शाम प्रतिदिन की भांति ड्यूटी करने के बाद अपने सरकारी आवास पर आ गए और खाना खाने के बाद सोने चले गए। हालांकि सुबह उनका दरवाजा नहीं खुलने पर आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो उनका शव पंखे पर रस्सी के फंदे के सहारे लटकता मिला, पुलिस ने दरोगा का शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घर पर मची चीख पुकार

दरोगा की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई, हालांकि कोई भी आत्महत्या करने का कारण नहीं बता पा रहा है। पुलिस का कहना है कि दरोगा ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है। परिजनों को सूचना दे दी गई है, जल्द ही परिजन पहुंच जाएंगे, परिजनों से पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें