कानपुर में व्यापारियों ने युवक को चोरी के आरोप में निर्वस्त्र कर पीटा, हाथ बांधकर सब्जी मंडी में घुमाया

टीम भारत दीप |

एसपी आउटर का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को चिह्नित करके जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
एसपी आउटर का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को चिह्नित करके जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की शुरुआती पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो 4 दिन पहले गुरुवार का है। व्यापारियों ने मंडी में लोगों का फल और सब्जी चुराते हुए 24 साल के एक युवक को पकड़ा था। इससे आक्रोशित होकर व्यापारियों ने आरोपित युवक को निर्वस्त्र करके जमकर पीटा।

कानपुर। यूपी के कानपुर शहर में मानवता को शर्मसार करने वाली एक खबर प्रदेश से कानून व्यवस्था के नामोनिशान के खत्म् होने की कहानी बया कर रही है। यहां चकरपुर सब्जी मंडी में चोरी के आरोप में एक युवक को आढ़तियों ने निर्वस्त्र करके जमकर पीटा।

इसके बाद भी लोगों का मन नहीं भरा तो उसके हाथ बांधकर पीटते हुए पूरी मंडी में घुमाया गया। मानवता को शर्मसार करने वाली हरकत घंटों में मंडी में होती रही है। पास में ही बनी पुलिस चौकी के जवानों को इसकी भनक तक नहीं लगी। रविवार रात वीडियो सामने आने पर सचेंडी थाने में 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

हाथ-पैर बांधकर इसे गंगा में फेंक दो...

पुलिस की शुरुआती पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो 4 दिन पहले गुरुवार का है। व्यापारियों ने मंडी में लोगों का फल और सब्जी चुराते हुए 24 साल के एक युवक को पकड़ा था। इससे आक्रोशित होकर व्यापारियों ने आरोपित युवक को निर्वस्त्र करके जमकर पीटा।

इसके बाद हाथ बांधकर पीटते हुए उसे पूरी मंडी में घुमाया। इतना ही नहीं उसका हाथ-पैर बांधकर ई-रिक्शा से कहीं भेजा और बोला कि इसे गंगा में फेंक दो। इस दौरान किसी व्यापारी ने ही मारपीट का वीडियो बना लिया जो रविवार रात को सोशल मीडिया पर वायर हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन की तंद्रा टूटी तो कार्रवाई करने के लिए निकल पड़ें।

एसपी आउटर अष्टभुजा प्रसाद सिंह, एएसपी अतुल शुक्ला और सीओ सदर सुशील कुमार दुबे ने चकरपुर मंडी पहुंचकर पड़ताल की है। पीड़ित युवक का कुछ पता नहीं चला। व्यापारियों ने पिटाई के बाद युवक का क्या किया और वह कहां गया इस बात की पुलिस जांच कर रही है।

एसपी आउटर के आदेश पर मंडी चौकी इंचार्ज की तहरीर पर सचेंडी थाने में मारपीट करने वाले 12 व्यापारियों के खिलाफ मारपीट, बलवा समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।मारपीट के दौरान व्यापारी वीडियो नहीं बनाने की नसीहत देते भी सुनाई दिए। लेकिन फिर भी किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। एसपी आउटर का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को चिह्नित करके जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें