महाराष्ट्र व राजस्थान में अडानी ग्रुप को मिला ठेका तो भाजपा ने राहुल को यूं घेरा

टीम भारत दीप |

दो ठेकों को लेकर बीजेपी महासचिव सीटी रवि और कांग्रेस के पूर्व नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी को घेरा है।
दो ठेकों को लेकर बीजेपी महासचिव सीटी रवि और कांग्रेस के पूर्व नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी को घेरा है।

राहुल गांधी अक्सर मोदी सरकार पर अंबानी और अडानी जैसे उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते रहे है। लेकिन अब मौका बीजेपी के हाथ लगा है। जिसके बाद बीजेपी ने राहुल के ही तीर से उन्हीं पर निशाना साधा है।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर मोदी सरकार पर अंबानी और अडानी जैसे उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते रहे है। लेकिन अब मौका बीजेपी के हाथ लगा है। जिसके बाद बीजेपी ने राहुल के ही तीर से उन्हीं पर निशाना साधा है।

जानकारी के मुताबिक राजस्थान और महाराष्ट्र सरकार की ओर से अडानी ग्रुप को सोलर पावर प्रॉजेक्ट्स और दिघी पोर्ट दिए जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा है कि क्या यही 'हम दो हमारे दो' है। बता दें कि अडानी ग्रुप राजस्थान में 9700 मेगावॉट के सोलर हाईब्रिड और विंड एनर्जी पार्क विकसित करने जा रहा है।

5 सोलर प्रॉजेक्ट्स में कारोबारी समूह 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा। वहीं महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन वाली सरकार ने दिघी पोर्ट अडानी ग्रुप को सौंपा है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप ने 705 करोड़ रुपए में दिघी पोर्ट लिमिटेड (DPL) की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी यहां 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी और मुंबई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट के लिए वैकल्पिक गेट—वे तैयार करेगी।

बताया गया कि अब इन्हीं दो ठेकों को लेकर बीजेपी महासचिव सीटी रवि और कांग्रेस के पूर्व नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी को घेरा है। बताया गया कि सीटी रवि ने ट्वीट किया,''राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश के साथ 5 सोलर प्रॉजेक्ट्स अडानी ग्रुप को सौंपने की मंजूरी दे दी है। महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन सरकार ने दिघी बंदरगाह को अडानी ग्रुप को दे दिया है।

यह यहां 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा। हम दो हमारे दो, है ना #आंदोलनजीवी राहुल गांधी?'' बताया गया कि कभी कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी के सामने खड़े होने के बाद निकाले गए शहजाद पूनावाला ने भी राहुल गांधी से सवाल पूछा है। उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, ''कांग्रेस की अगुआई वाली राजस्थान सरकार ने अडानी और जिंदल ग्रुप को रियायत दी है।

वहीं महाराष्ट्र में जहां पोर्ट मिनिस्ट्री कांग्रेस के पास है, दिघी पोर्ट को अडानी ग्रुप को सौंपा गया है। अब राहुल गांधी जवाब दें कौन है क्रोनीजीवी। उल्लेखनीय है कि अभी हाल में राहुल गांधी ने संसद में बजट पर चर्चा के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि यह सरकार ''हम दो हमारे दो'' फॉर्मूले पर चल रही है। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि देश को चार लोग चला रहे हैं।

पीएम मोदी की ओर से कुछ लोगों को आंदोलनजीवी बताए जाने पर भी उन्होंने सरकार पर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उन्हें क्रोनीजीवी बताया था।


संबंधित खबरें