मथुरा में वाणिज्यकर के सचल दल पर चालक ने चढ़ाया ट्रक, कानपुर निवासी सिपाही की मौत

टीम भारत दीप |

नेशनल हाइवे 2 पर एक स्कोर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई।
नेशनल हाइवे 2 पर एक स्कोर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई।

यह घटना बुधवार देर रात को हुई। सूचना पहुंचने के बाद विभाग में अफरा-तफरी मच गई। कई ​अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 60 के पास वाणिज्यकर एसआईबी के संयुक्त आयुक्त मनोज त्रिपाठी सचल दल टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे।

मथुरा। यूपी में कानून व्यवस्था का भय अपराधियों के दिल से खत्म होता जा रहा है। आय दिन कोई न कोई व वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है। ताजा मामला यूपी के मथुरा जिले से सामने आया। यहां एक्सप्रेस वे पर जांच कर रहे वाजिणज्यकर के सचल दल पर एक चालक ने ट्रक चढ़ा दिया।

वारदात में एक सिपाही की मौत हो गई ज​बकि छह जख्मी हो गए। यह घटना बुधवार देर रात को हुई। सूचना पहुंचने के बाद विभाग में अफरा—तफरी मच गई। कई ​अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों का इलाज कराया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 60 के पास वाणिज्यकर एसआईबी के संयुक्त आयुक्त मनोज त्रिपाठी सचल दल टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान आगरा से नोएडा साइड पर चेकिंग कर रही टीम पर चालक ने ट्रक चढ़ा दिया।

कानपुर के रहने वाले थे किशोर

वारदात में सचल सिपाही किशोर कुमार शुक्ला(33) पुत्र महेश कुमार शुक्ला निवासी कानपुर की मौत हो गई, जबकि संयुक्त आयुक्त, सहायक आयुक्त विनय गुप्ता, सीपीओ वीरेंद्र, चालक विजय कुमार यादव, चपरासी विनोद कुमार और अनिल रावत घायल हो गए, ट्रक चालक भाग निकला।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

सूचना पर पहुंची नौहझील पुलिस ने शव कब्जे में लिया और घायलों को नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया। चालक ट्रक को छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ट्रक बरामद करते हुए मार्ग को सुचारू करवाया।

एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि एक सिपाही की मौत हुई है, जबकि छह घायल हुए हैं, वाणिज्यकर के सचल दल पर चेकिंग करते हुए ट्रक चढ़ाया गया है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार की मौत

इसी तरह एक और हादसा मथुरा के थाना वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में हुआ। यहां गुरुवार सुबह नेशनल हाइवे 2 पर एक स्कोर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई।

इस हादसे के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने दिल्ली-आगरा हाइवे पर जाम लगा लिया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उनसे धक्का मुक्की की गई। लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर उन्हें दौड़ा लिया।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव

जानकारी के अनुसार ड्राइवर को पुलिस ने बचाने का प्रयास किया था, इसके बाद माहौल बिगड़ गया। पथराव में दो चौकी इंचार्ज समेत 6 पुलिस कर्मी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस दौरान भीड़ ने स्कोर्पियों में तोड़फोड़ भी की है।

वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटा छरोरा गांव स्थित है। गांव निवासी गौरव सिंह (18 साल) दूध का कारोबार करता है। गुरुवार सुबह वह ग्राहकों को दूध देने जा रहा था।

इसी दौरान तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने गौरव की बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में गौरव की मौत हो गई। मृतक और आरोपी ड्राइवर दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों ने आरोपी ड्राइवर को बंधक बना लिया।

 इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें