पीलीभीत में दरोगा और सिपाही ने नशे में किया हंगामा, जनता ने की खातिरदारी, दोनों सस्पेंड
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो गजरौला कस्बे का है। यहां नशे में धुत दरोगा और सिपाही पर ऑटो चालक से मारपीट करने का आरोप लगा। मौके पर मौजूद भीड़ ने नशे में धुत्त दरोगा सुभाष चौधरी और सिपाही मोहित कुमार को पकड़कर खूब खातिरदारी की, और शराब पीने का आरोप लगाते हुए बाजार हंगामा किया।
पीलीभीत। वर्दी का नशा जब सिर चढ़कर बोलता है तो समाज में पुलिस की काफी किरकिरी होती है। कुछ ऐसा ही मामला यूपी के पीलीभीत जिले में सामने आया है।
यहां एक दरोगा और सिपाही नशे में ऑटो चालक से मारपीट कर रहे थे, जब जनता ने उन्हें रोकना चाहा तो उन दोनों आम लोगों से भी बदतमीजी पर उतर गए। इसके बाद जनात ने दरोगा और सिपाही की जमकर खातिरदारी की। सरेराह दरोगा और सिपाही की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार देर शाम एसएसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो गजरौला कस्बे का है। यहां नशे में धुत दरोगा और सिपाही पर ऑटो चालक से मारपीट करने का आरोप लगा। मौके पर मौजूद भीड़ ने नशे में धुत्त दरोगा सुभाष चौधरी और सिपाही मोहित कुमार को पकड़कर खूब खातिरदारी की, और शराब पीने का आरोप लगाते हुए बाजार हंगामा किया।
यह कोई पहला मामला नहीं है की दरोगा सुभाष चौधरी सुर्खियों में आए हो इससे पहले भी दरोगा कई बार इस तरह की हरकत कर चुके है। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस लाइन में तैनात दरोगा सुभाष चौधरी और सिपाही मोहित को पूरनपुर में ड्यूटी पर लगाया गया था।
ड्यूटी से गायब रह कर गजरौला कस्बे में पब्लिक से अभद्रता करने करने लगे। उनकी अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस विभाग की फजीहत हो रही है।
दोनों का कराया मेडिकल
दरोगा और सिपाही के साथ पब्लिक द्वारा बीच बाजार की गई अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद आला अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी दरोगा सुभाष चौधरी और सिपाही मोहित उपाध्याय को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
पीलीभीत के अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने पूरे मामले में शनिवार देर शाम कार्रवाई करते हुए दरोगा और सिपाही को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेडिकल के दौरान दरोगा और सिपाही के शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई।
इसे भी पढ़ें...