प्रतापगढ़ में ट्रक ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, दो गंभीर

टीम भारत दीप |

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के​ लिए भेज दिया।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के​ लिए भेज दिया।

लालगंज कोतवाली के अंतर्गत लीलापुर बाजार से एक स्कॉर्पियो तेज गति से गुजर रही थी, तभी सामने से आए ट्रक ने स्कॉर्पियो को अपनी चपेट में ले लिया।हादसा इतना भीषण था कि दूर तक उसकी आवाज काफी दुर तक सुनाई दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए, लोगों ने किसी प्रकार स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को बाहर निकाला लेकिन इससे पहले ही तीन लोगों की मौत हो चुकी थी।

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लीलापुर बाजार के पास बुधवार सुबह ट्रक और स्कॉर्पियो में भीषण भिड़ंत हो गई। यह हादसा चालक को झपकी आने की वजह से हुई है।

इस हादसे में स्कॉपियो सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

लालगंज कोतवाली के अंतर्गत लीलापुर बाजार से एक स्कॉर्पियो तेज गति से गुजर रही थी, तभी सामने से आए ट्रक ने स्कॉर्पियो को अपनी चपेट में ले लिया।हादसा इतना भीषण था कि दूर तक उसकी आवाज काफी दुर तक सुनाई दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए, लोगों ने किसी प्रकार स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को बाहर निकाला लेकिन इससे पहले ही तीन लोगों की मौत हो चुकी थी।

स्कॉर्पियो में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में पांच लोग सवार थे और चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई,

पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के​ लिए भेज दिया। पुलिस घायलों के होश में आने का इंतजार कर रही है।

इनकी हुई मौत

मृतकों में चंद्रिका प्रसाद यादव (68), बेटा कपिल देव यादव (33), सुरेश चंद्र यादव (40) शामिल हैं। जबकि घायलों में जयप्रकाश यादव (22), अनुग्रह नारायण यादव (35) शामिल हैं। ये सभी प्रयागराज जिले के थाना सराय ममरेज के बजती नेदुला के रहने वाले थे।वहीं हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर मिलते ही उनके घर पर कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल पहुंचे।


संबंधित खबरें