गणेश चतुर्थीः दुकानों पर सज गए गणपति बप्पा, घर-घर स्वागत की तैयारी
अपडेट हुआ है:
गणेश चतुर्थी को भगवान श्री गणेश की स्थापना का दिन माना जाता है। इस दिन देश भर लोग अपने घरों, मोहल्ले और धार्मिक स्थलों पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर 10 दिन तक यानी भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी जिसे अनंत चतुर्दशी भी कहते हैं, तक पूजा अर्चना करते हैं।
धर्म डेस्क। भगवान श्री गणेश सनातन धर्म में प्रथम पूज्य माने गए हैं। वे विघ्नहर्ता, सर्वसिद्धि देने वाले और गणनायक है। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को गणेश जी का अवतरण माना जाता है। इसलिए इस दिन को गणेश चतुर्थी भी कहते हैं। महाराष्ट्र राज्य का यह प्रमुख त्यौहार है।
अब यह पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी को भगवान श्री गणेश की स्थापना का दिन माना जाता है। इस दिन देश भर लोग अपने घरों, मोहल्ले और धार्मिक स्थलों पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर 10 दिन तक यानी भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी जिसे अनंत चतुर्दशी भी कहते हैं, तक पूजा अर्चना करते हैं।
अनंत चतुर्दशी के दिन धूमधाम से भगवान की शोभायात्रा निकाल कर उनको विदा किया जाता है और फिर से अगले साल उनके आने की कामना की जाती है। इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व 22 अगस्त को मनाया जाएगा। 1 सितंबर को अनंत चतुर्दशी है। कोरोना के कारण सामूहिक आयोजन, जुलूस और शोभायात्रा पर रोक है।
सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के पालन के लिए दुकानों को भी अलग-अलग दिन खोला जा रहा है। यूपी में गणेश चतुर्थी के लिए दुकानों पर गणेश जी की आकर्षक मूर्तियां सज गईं। कोरोना से रक्षा के लिए कई दुकानदार इस बार गणेश जी की होम डिलिवरी भी कर रहे हैं।
यूपी के रामपुर में मिस्टन गंज स्थित भगवान की मूर्तियों और श्रृंगार-पूजन के सामान की दुकान बांकेलाल राम गोपाल के मालिक विभोर अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के कारण कई पाबंदियां हैं लेकिन भक्तों की भावनाओं के कारण गणेश चतुर्थी के लिए हर साल की तरह इस साल भी आकर्षक मूर्तियां आई हैं।
जन्माष्टमी पर भी उम्मीद से ज्यादा लोग आए, ऐसे में गणेश जी की पूजा के लिए भी हर सामान उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण हमने ऑनलाइन पेमेंट की भी व्यवस्था की है। लोग डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग का नियम बना रहे इसलिए कुछ इलाकों जैसे कि सिविल लाइन्स, मिस्टनगंज और ज्वालानगर में होम डिलिवरी की भी व्यवस्था है। इसके अलावा ग्राहक वीडियो काॅल के माध्यम से भी मूर्तियां देख सकते हैं और पसंद कर ऑर्डर कर सकते हैं।
इसलिए इस बार भक्तों को घर पर रहकर ही गणेशोत्सव मनाना है और गणपति की स्थापना कर उनसे कामना करनी है कि वे जल्द ही कोरोना महामारी से देश और दुनिया को मुक्ति दिलाएं।