सीतापुर में पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर पति को सुलाई मौत की नींद, शव घर में दफनाया

टीम भारत दीप |

कमलेश शराब पीता था और आए दिन पत्नी से मारपीट करता था।
कमलेश शराब पीता था और आए दिन पत्नी से मारपीट करता था।

युवक की हत्या में उसके चचेरे भाई भी शामिल थे। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी, बेटे, चचेरे भाई पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार थाना हरगांव इलाके कर बाघपुर निवासी कमलेश के घर से कुछ लोगों को दुर्गंध आई। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर हरगांव एसओ बृजेश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। 

सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले से सोमवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने पति को मौत की नींद सुला दी, और शव को घर में ही दफना दिया। हत्यारोपी मां-बेटे ने शव को ठिकाने लगाने की फिराक में थे। पुलिस ने सूचना मिलने पर सोमवार की शाम को घर से शव बरामद कर लिया। 

युवक की हत्या में उसके चचेरे भाई भी शामिल थे। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी, बेटे, चचेरे भाई पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार थाना हरगांव इलाके कर बाघपुर निवासी कमलेश के घर से कुछ लोगों को दुर्गंध आई। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर हरगांव एसओ बृजेश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। 

पुलिस ने शव जमीन से बरामद की

पुलिस की माने तो जांच के दौरान सामने आ आया कि कमलेश की हत्या कर दी गई है और उसके शव को घर के कमरे में ही दफना दिया गया है। पुलिस ने गड्ढा से शव बरामद किया है। एसओ ने बताया कि करीब 15 साल पहले शादी की थी, उसने दूसरी शादी की थी। 

पुलिस को घर वालों ने बताया कि करीब 10 दिन पहले कमलेश लापता हो गया। पत्नी व बेटे ने कोई सही जानकारी उन्हें नहीं दी। एसओ ने बताया कि मृतक की पत्नी व बेटे आदर्श ने कमलेश की हत्या की है। दोनों ने हत्या का जुर्म कुबूल किया है। एसओ बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि वारदात 17 दिसम्बर की है। बेटा आदर्श व गोपाल मृतक के शव को ठिकाने लगाने की फिराक में था। 

नशे में करता था परिवार से मारपीट

एसओ ने बताया कि मृतक के भाई रामकिशुन की तहरीर पर पत्नी सुनीता, बेटा आदर्श व चचेरे भाई गोपाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना की वजह शराब बताई जा रही है। एसओ ने बताया कि कमलेश शराब पीता था और आए दिन पत्नी से मारपीट करता था। घटना के दिन भी वह नशे में पत्नी की पिटाई कर रहा था। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। मामले में जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें