मुजफ्फरनगर में 17 मामलों में वांछित 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में लगा पु​लिस के हाथ

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

मुजफ्फरनगर के काली नदी पुल के निकट गुरुवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के काली नदी पुल के निकट गुरुवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसका साथी फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ लखनऊ व रुड़की समेत कई अन्य जिलों में 17 मुकदमे दर्ज हैं।

शहर कोतवाली पुलिस ने देर रात पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर काली नदी पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया तो वे उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपियों की घेराबंदी की, मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

इंस्पेक्टर ने बताया कि गोली से घायल बदमाश की पहचान मोहल्ला कृष्णापुरी निवासी फैसल अब्बास के रूप में हुई, जिसके पास से तमंचा-कारतूस के साथ ही संदिग्ध बाइक भी बरामद की गई है। वहीं, आरोपी के फरार साथी की पहचान अरशद के रूप में हुई है, जिसकी तलाश में टीम का गठन किया गया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी फैसल अब्बास के खिलाफ जनपद के साथ ही राजधानी लखनऊ और उत्तराखंड के रुड़की थाने में 17 मुकदमे दर्ज हैं, जिस पर शहर कोतवाली से ही दो मुकदमों में वांछित होने के चलते 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। 
 


संबंधित खबरें