पुलिस की मौजूदगी में ताबड़तोड़ बरसी गोलियां, दरोगा व सिपा​ही लगे भागने, ये है पूरा मामला

टीम भारतदीप |

जब दोनों पक्षों से गोलियां चलने लगी तो चौकी प्रभारी अपने दोनों सिपाहियों के साथ जान बचाकर भाग निकले।
जब दोनों पक्षों से गोलियां चलने लगी तो चौकी प्रभारी अपने दोनों सिपाहियों के साथ जान बचाकर भाग निकले।

यहां दरोगा और सिपाहियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए करीब पंद्रह राउंड फायरिंग की है। घटना से मचे हड़कंप के बाद सूचना पर सीओ घाटमपुर रवि सिंह सर्किल की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं एक पक्ष के लोग फरार हो गए तथा दूसरे पक्ष के लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

कानपुर। उत्तर प्रदेश में बुलंद होते अप​राधियों के हौसलों के बीच पुलिस का इकबाल खत्म होता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से आई एक घटना इस बात चरितार्थ करती दिख भी रही है।  दरअसल यहां रमईपुर इलाके में जमीन विवाद को लेकर रविवार दोपहर दो पक्ष आमने-सामने आ गए।

यहां दरोगा और सिपाहियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए करीब पंद्रह राउंड फायरिंग की है। घटना से मचे हड़कंप के बाद सूचना पर सीओ घाटमपुर रवि सिंह सर्किल की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं एक पक्ष के लोग फरार हो गए तथा दूसरे पक्ष के लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक किदवई नगर के ब्लाक निवासी विकास अग्रवाल की ब्रश फैक्टरी है। विकास ने करीब 20 साल पहले रमईपुर में 22 बिस्वा जमीन बैनामा करा लिया था। इसमें से उन्होंने 6 बिस्सा तीन साल पहले बेच दिया और बाकी 16 विस्वा को फार्महाउस में तब्दील कर रखा है।

यहां गांव के ही गोलू को चौकीदार रख दिया था। पूरे क्षेत्र की कटीले तारों से बाउंड्री करा रखा गई है। सीसीटीवी, सबमर्सिबल और कुछ हाईकेट छप्पर रखवा दिए थे। विकास जब जाते थे तो छप्पर के नीचे ही बैठते थे। इसी जमीन पर इलाके के प्रापर्टी डीलर राजेश चौहान भी दावा कर रहे थे।

जिसको लेकर विवाद के कारण दोनों में मुकदमेबाजी भी चल रही है। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर राजेश चौहान एक दर्जन लोगों को पहुंचे और विकास के फार्महाउस को तोड़ दिया। सबमर्सिबल पंप, छप्पर तोड़ दिए। सबसे पहले सीसीटीवे कैमरे चकनाचूर किए फिर तांडव मचाया।

चौकीदार गोलू ने विकास को सूचना दी। विकास भी अपने लोगों के साथ पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोग फिर आ गए। तब तक कंट्रोल रूम की सूचना पर मझावन चौकी प्रभारी दो सिपाहियों के साथ पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि पुलिस दोनों पक्षों को समझा ही रही थी कि तब तक राजेश चौहान का पक्ष हावी हो गया।

गाली गलौज के बीच सिपाहियों के साथ से डंडे छीन लिए और विकास के पक्ष के लोगों को मारने पीटने लगे। विकास और चौकीदार गोलू बस्ती की ओर भागे। गोलू स्थानीय होने के नाते उसके पक्ष के लोग ईंटा पत्थर लेकर निकल पड़े। कुछ लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी।

जब दोनों पक्षों से गोलियां चलने लगी तो चौकी प्रभारी अपने दोनों सिपाहियों के साथ जान बचाकर भाग निकले। सड़क पर आकर बिधनू थाने और पुलिस कंट्रोल रूम को खबर दी। तब सीओ रवि सिंह सर्किल की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

तब तक राजेश के पक्ष के लोग भाग निकले थे। पुलिस ने विकास अग्रवाल, चौकीदार गोलू और चार अन्य को हिरासत में ले लिया है। घाटमपुर सीओ रवि सिंह के मुताबिक जमीन विवाद में मारपीट के बीच फायरिंग की गई है।

एक पक्ष के लोगों को हिरासत में लिया गया है। जबकि दूसरे पक्ष के लोगों की तलाश जारी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


संबंधित खबरें