वाराणसी में आधी रात को नगर निगम का दस्ता तोड़ रहा था मंदिर का चबूतरा, हंगामा देख लौटा
गुरुवार आधी रात में हुई इस घटना की जानकारी जैसे ही गश्त कर रहे चेतगंज थाने के उप निरीक्षक मुनीशंकर वर्मा को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर काम को रुकवाया और लिखित आदेश की कॉपी दिखाने को कहा, जिस पर प्रवर्तन दल प्रभारी ने कोई भी लिखित आदेश ना होने की बात कही और कहा कि एसपी ट्रैफिक के कहने पर मंदिर के चबूतरे को तोड़ा जा रहा है।
वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुरुवार रात उस समय हंगामा मच गया। जब ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने के लिए नगर निगम प्रर्वतन दस्ता एक मंदिर से सटे चबूतरे को तोड़ने लगा। स्थानीय लोगों ने दल द्वारा रात में मंदिर का चबूतरा तोड़ने का विरोध किया गया विरोध बढ़ता देख ननि दल चुपचाप लौट आया।
इस विषय में स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि बिना किसी नोटिस या स्थानीय थाना को सूचित किए मंदिर से सटा चबूतरा तोड़ दिया गया, वहीं प्रवर्तन दल का कहना था कि, एसपी ट्रैफिक के कहने पर इस चबूतरे को तोड़ा गया है, क्योंकि क्षेत्र में काफी जाम लगता है।
मालूम हो कि गुरुवार देर रात नगर निगम प्रवर्तन दल ने बेनियाबाग स्थित मंदिर से सटा चबूतरा तोड़ दिया तो, स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। जब नगर निगम वाले यह कार्रवाई कर रहे थे तो मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इस कार्रवाई संबंधित दस्तावेज मांगे जो प्रर्वतन निदेशालय के पास नहीं था।
गुरुवार आधी रात में हुई इस घटना की जानकारी जैसे ही गश्त कर रहे चेतगंज थाने के उप निरीक्षक मुनीशंकर वर्मा को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर काम को रुकवाया और लिखित आदेश की कॉपी दिखाने को कहा, जिस पर प्रवर्तन दल प्रभारी ने कोई भी लिखित आदेश ना होने की बात कही और कहा कि एसपी ट्रैफिक के कहने पर मंदिर के चबूतरे को तोड़ा जा रहा है।
क्योंकि क्षेत्र मे इस वजह से जाम लगता है। इस चबूतरे को तोड़ने का मौखिक आदेश है कोई लिखित आदेश नहीं है और वह उसके बाद मलबा उठा कर चले गए। मालूम हो कि लगातार वाहनों की संख्या बढ़ने से जाम की समस्या वाराणसी में बढ़ती जा रही है।
जिस कारण रोज वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहते हे। इस जाम की समस्या को कम करने के लिए बाइपास निर्माण और सड़कों का चौड़ीकरण तेजी से किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें...