सोनू सूद पर आयकर विभाग ने विदेशी चंदे में गोलमाल का लगाया आरोप, इतने का घोटाला बताया

टीम भारत दीप |

आयकर विभाग ने अभिनेता सूद के ठिकानों पर छापे में 1.8 करोड़ नकद जब्त किए हैं।
आयकर विभाग ने अभिनेता सूद के ठिकानों पर छापे में 1.8 करोड़ नकद जब्त किए हैं।

आयकर विभाग के मुताबिक लखनऊ में सूद की एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में 175 करोड़ रुपये के फर्जी बिलिंग के सुबूत भी उसके हाथ लगे हैं। इस कंपनी के साथ बोगस सौदों में 65 करोड़ की अनियमितता भी पकड़ी है। वहीं, विदेशी अंशदान विनियम अधिनियम (एफसीआरए) का उलंघन कर 2.1 करोड़ रुपए विदेशी चंदा भी लिया। इसके अलावा सूद ने दो कान्ट्रैक्ट भी साइन किए हैं।


मुंबई। कोरोना काल में लोगों की मदद करके मसीहा बने सोनू सूद अब रोज नई मुसिबत में घिरते नजर आ रहे है। विदेश से चंदा लेकर लोगों की ममद के दौरान उनकी चैरिटी संस्था ने कई तरह के घोटाले किए है। यह आरोप सरकारी एजेंसियों का है।

मालूम हो कि आयकर विभाग ने सोनू सूद के कई ठिकानों पर छापा मारकर कार्रवाई की थी। आयकर की जांच में सामने आया है कि सोनू सूद फाउंडेशन नामक संस्था जुलाई 2020 में रजिस्टर्ड हुई और तब से एक अप्रैल 2021 तक इसे चैरिटी के नाम पर 18.94 करोड़ रुपये का चंदा मिला, जबकि इसमें खर्च महज 1.9 करोड़ रुपये हुए, बाकी 17 करोड़ संस्था के खाते में जमा हैं।

आयकर विभाग के मुताबिक लखनऊ में सूद की एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में 175 करोड़ रुपये के फर्जी बिलिंग के सुबूत भी उसके हाथ लगे हैं। इस कंपनी के साथ बोगस सौदों में 65 करोड़ की अनियमितता भी पकड़ी है। वहीं, विदेशी अंशदान विनियम अधिनियम (एफसीआरए) का उलंघन कर 2.1 करोड़ रुपए विदेशी चंदा भी लिया। इसके अलावा सूद ने दो कान्ट्रैक्ट भी साइन किए हैं।

1.8 करोड़ नकद जब्त 11 बैंक लॉकर सील

आयकर विभाग ने अभिनेता सूद के ठिकानों पर छापे में 1.8 करोड़ नकद जब्त किए हैं। वहीं, 11 बैंक लॉकर्स को भी सील किया है। कुछ ऐसे सुबूत मिले हैं कि कर चोरी के लिए खातों में पेशेवर रसीदों को छिपाकर लोन की तरह दिखाया गया।

आयकर विभाग ने कहा, कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जो बताते हैं कि कर चोरी के लिए खातों में पेशेवर रसीदों को छिपाकर लोन की तरह दिखाया गया। इनका इस्तेमाल जायदाद खरीदने में हुआ। वहीं कुछ लोग सोनू सूद राजनीतिक विद्वेष भाव से की गई कार्रवाई बता रहे है। मालूम हेा कि कुछ दिन पहले सोनू सूद के राजनीति में उतरने के कयास लगाए जा रहे थे। इस बीच अभिनेता ने सामने आकर इसका खंडन किया था। 

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें