कानपुर के कत्था कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, 65 लाख कैश मिला, तीन लॉकर भी सीज

टीम भारत दीप |

कैश बुक में गड़बड़ी मिली है। स्टाक और रजिस्टर में बड़े पैमाने पर अंतर मिला है।
कैश बुक में गड़बड़ी मिली है। स्टाक और रजिस्टर में बड़े पैमाने पर अंतर मिला है।

जीएसटी चोरी के भी बड़े पैमाने पर सुबूत मिले हैं। कार्रवाई के बाद आयकर टीम जीएसटी विभाग को भी सूचना दी गई, टीमें देर शाम तक जांच करती रहीं। आयकर टीम ने सुबह शहर के कत्था कारोबारी शिशिर अवस्थी के स्वरूप नगर स्थित आवास, नयागंज, मोती मोहाल और काहू कोठी स्थित कार्यालय और गोदाम में छापा मारा।

कानपुर।  कानपुर में कर चोरी की आशंका में आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने मंगलवार को कत्था कारोबारी के शहर स्थित चार प्रतिष्ठानों और उन्नाव की फैक्टरी में छापा मारा। जांच पड़ताल में 65 लाख रुपये कैश मिला है। इसके अलावा तीन लॉकर सीज किए गए हैं।

जीएसटी चोरी के भी बड़े पैमाने पर सुबूत मिले हैं। कार्रवाई के बाद आयकर टीम जीएसटी विभाग को भी सूचना दी गई, टीमें देर शाम तक जांच करती रहीं। आयकर टीम ने सुबह शहर के कत्था कारोबारी शिशिर अवस्थी के स्वरूप नगर स्थित आवास, नयागंज, मोती मोहाल और काहू कोठी स्थित कार्यालय और गोदाम में छापा मारा।

इसके अलावा एक टीम उन्नाव औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी भी पहुंची। प्राथमिक जांच में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जानकारी मिल रही है। सूत्रों के अनुसार लंबे समय से अंडर बिलिंग की जा रही थी। 50 हजार के नीचे के इनवाइस काटे जा रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैश बुक में गड़बड़ी मिली है। स्टाक और रजिस्टर में बड़े पैमाने पर अंतर मिला है। इनकी कमाई अधिक थी, लेकिन रिटर्न कम दाखिल किया जा रहा था। टीम ने बड़े पैमाने पर दस्तावेज, हार्डडिस्क, कंप्यूटर जब्त किए हैं। वहीं टीम विस्तार से जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगा। 

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें