गोरखपुर: इंस्पेक्टर दिनेश तिवारी को मिली एंटी रोमियो टीम की कमान, हाल ही में मिला था प्रमोशन
गोरखुपर में हाल ही में प्रमोशन पाए इंस्पेक्टर दिनेश तिवारी को एंटी रोमियों टीम की कमान सौंपी गई है। गोरखपुर में युवतियों के साथ छेड़खानी आदि की घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी अब इंस्पेक्टर दिनेश तिवारी की होगी।
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में युवतियों के साथ छेड़खानी करने के मामले में यूपी सरकार के निर्देश पर एंटी रोमिया टीम का गठन किया गया है। इस टीम में शामिल पुलिसकर्मी बाजारों और चौराहों पर युवतियों के साथ होने वाली छेड़खानी आदि की घटनाओं पर नजर रखते है।
गोरखुपर में हाल ही में प्रमोशन पाए इंस्पेक्टर दिनेश तिवारी को एंटी रोमियों टीम की कमान सौंपी गई है। गोरखपुर में युवतियों के साथ छेड़खानी आदि की घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी अब इंस्पेक्टर दिनेश तिवारी की होगी।
बता दें कि एसएसपी जोगिंदर कुमार ने इंस्पेक्टर दिनेश तिवारी को एंटी रोमियों टीम का प्रभारी बनाया है। आपको बता दें कि गोरखनाथ थाने में तैनात दिनेश तिवारी उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में तैनाती के दौरान अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कार्य कर चुके है।
दिनेश तिवारी के इसी कार्य को देखते हुए ही अभी हाल ही में उन्हें प्रोन्नत करके इंस्पेक्टर बनाया गया था। पिछले दिनों गोरखपुर में हुए एक कार्यक्रम में एसएसपी और एसपी सिटी ने अपने हाथों से दिनेश तिवारी को निर्धारित स्टार लगाया था। वहीं आज एसएसपी ने इनको नई जिम्मेदारी सौंपी है।
इंस्पेक्टर दिनेश तिवारी अब गोरखपुर में इन घटनाओं को रोकने के लिए कार्य करेंगे और उनकी कोशिश रहेगी कि गोरखपुर में अपराध के स्तर को कम किया जाए। वहीं इंस्पेक्टर दिनेश तिवारी का कहना है कि एसएसपी के निर्देशों पर ही काम करूंगा और जो जिम्मेदारी मिली है उसको मैं पूरी ईमानदारी से निभाउंगा।
उन्होंने आगे कहा कि मेरी कोशिश होगी कि गोरखपुर में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा है कि उनकी कोशिश रहेगी कि गोरखपुर में युवतियां बिना किसी डर के अपने-अपने कार्यों के लिए घर से निकले और खुद को सुरक्षित महसूस करें।