आज से आगरा के लिए शुरू हुई अन्तरराष्ट्रीय उड़ानें, पर्यटक अब सीधे पहुंचेंगे ताजनगरी

टीम भारत दीप |

अभी तक कोई सीधी उड़ाने नहीं थी, पर्यटक दिल्ली होकर यहा आते थे।
अभी तक कोई सीधी उड़ाने नहीं थी, पर्यटक दिल्ली होकर यहा आते थे।

कोरोना से पहले 50 लाख से ज्यादा भारतीय और करीब 10 लाख विदेशी पर्यटक हर साल आगरा आते थे। कोरोना संक्रमण के दौरान ताजमहल सहित सभी स्मारकों को बंद कर दिया गया था। संक्रमण कम होने के बाद स्मारक तो खुले लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद रहीं, इस कारण विदेशी पर्यटकों की संख्या दो फीसदी से भी कम रही।

आगरा। ताजनगरी आगरा में दो साल बाद फिर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने से  सुस्त पड़े कारोबार को पंख लगने की उम्मीदे बढ़ गई। कोरोना वायरस की वजह से दो साल से विदेशी सैलानी नहीं ताज के दीदार को नहीं आ पा रहे थे, अब टूर ऑपरेटरों के पास विदेशी सैलानियों की एडवांस बुकिंग आनी शुरू हो चुकी हैं। 

कोरोना से पहले 50 लाख से ज्यादा भारतीय और करीब 10 लाख विदेशी पर्यटक हर साल आगरा आते थे। कोरोना संक्रमण के दौरान ताजमहल सहित सभी स्मारकों को बंद कर दिया गया था। संक्रमण कम होने के बाद स्मारक तो खुले लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद रहीं, इस कारण विदेशी पर्यटकों की संख्या दो फीसदी से भी कम रही। 

विदेशी सैलानी से चलता है कारोबार

आपकों बता दें कि विदेशी सैलानियों के ठहराव से ही ताजनगरी को अधिक लाभ मिलता है,क्योंकि स्थानीय पर्यटक तो भ्रमण करके एक ही दिन में अधिकांश लौट जाते है। विदेशी पर्यटक सबसे ज्यादा स्मारकों के भ्रमण के अलावा खरीदारी भी करते हैं।

इससे एंपोरियम, होटल और रेस्टोरेंट कारोबारियों के व्यापार को बढ़ावा मिलता है। आगरा में हालांकि अभी तक कोई सीधी उड़ाने नहीं थी, पर्यटक दिल्ली होकर यहा आते हैं। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू हो रही है। इससे पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों की उम्मीद बढ़ी हैं। 

पर्यटन उद्योग के लिए संजीवनी 

होटल ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश वाधवा ने कहा कि नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दोबारा शुरू होने से पर्यटन उद्योग को आशा जगी है। ताजनगरी के पर्यटन उद्योग के लिए यह संजीवनी के संचार का काम करेगा। पर्यटन उद्योग पिछले दो साल से मुश्किलों को सामना कर रहा है। इससे जुड़े लोगों के सामने रोजी-रोटी संकट खड़ा हो गया था। 

सितंबर तक की एडवांस बुकिंग

अकबरान टूर के प्रोपराइटर सुमित उपाध्याय ने बताया कि लगभग दो साल के अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो चुकी हैं। यही कारण है कि हमारे पास भी अमेरिकन देशों से एडवांस बुकिंग आना शुरू हो गई हैं। अप्रैल से सितंबर तक की एडवांस बुकिंग अभी तक आ चुकी हैं। निश्चित ही इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 

ताज वॉयेज इंडिया के प्रोपराइटर सुशील कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होने के साथ ही आगरा भ्रमण के लिए विदेशों से एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। इस सीजन में भले ही विदेशी कम आएं, लेकिन अक्तूबर से शुरू होने वाला सीजन बेहतर होने की उम्मीद है।

रविवार को 27 हजार से ​अधिक पर्यटक पहुंचे

भीषण गर्मी के बीच भी पर्यटकों में ताजमहल का आकर्षण बरकरार है। रविवार को 27,593 सैलानियों ने ताज का दीदार किया। वहीं आगरा किले पर साढ़े पांच हजार से ज्यादा सैलानियों ने भ्रमण किया। रविवार को सूर्योदय के वक्त काफी पर्यटक ताजमहल पहुंचे।

दोपहर में गर्मी के कारण पर्यटकों का बुरा हाल हो गया। संगमरमर के पत्थरों के तपने के कारण पर्यटक ज्यादा देर तक ताज में टिक नहीं सके। काफी संख्या में पर्यटक पार्कों और मुख्य गुंबद की इमारत में बैठे रहे। शाम को गर्मी कम होने पर दोबारा से पर्यटकों की संख्या बढ़ गई। 

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें