जियो के सर्वर में लूट करने वाले लगे पुलिस के हाथ, दो करोड़ का माल बरामद

टीम भारत दीप |

गैंग का कनेक्शन खोलने के लिए पुलिस सीबीआई, इंटरपोल की भी मदद लेने की बात कह रही है।
गैंग का कनेक्शन खोलने के लिए पुलिस सीबीआई, इंटरपोल की भी मदद लेने की बात कह रही है।

गैंग द्वारा चोरी किए गए पार्ट को विदेशों में बेचा जाता था।अब तक इस गैंग ने जिय कंपनी को 50 करोड़ का चूना लगा चुके हैं। पुलिस को शक है कि इस गैंग में कई बैंक अधिकारी भी मिले हैं, उन्हें भी ट्रेस किया जाएगा।

इटावा। कुछ दिन पूर्व जिले में टेलीकाम कंपनी जियो केसर्वर रूम में लूट करने वाली गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस गैंग में एक कोरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी चलाने वाला और एक मोबाइल कंपनी के अधिकारी समेत 10 लोग शामिल है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  इस गैंग का तार अमेरिका से जुड़ा है।

गैंग द्वारा चोरी किए गए पार्ट को विदेशों में बेचा जाता था।अब तक इस गैंग ने जिय कंपनी को 50 करोड़ का चूना लगा चुके हैं। पुलिस को शक है कि इस गैंग में कई बैंक अधिकारी भी मिले हैं, उन्हें भी ट्रेस किया जाएगा। 

यूपी के इटावा में पिछले दिनों जियो के सर्वर रूम में गार्ड को बंधक बनकर लेन कार्ड, आरएसपी कार्ड समेत काफी सामान लूटा गया था। इसके चलते 24 घंटे तक जियो का नेटवर्क इटावा समेत आसपास के जिलों में ठप पड़ गया था।

इस दौरान सर्वर रूम से करीब 2 करोड़ के सामान लूटे जाने की जानकारी मिली थी।  पुलिस ने पहले गार्ड से पूछताछ की। गार्ड से मिले सुराग के आधार पर  पुलिस ने राजस्थान से पुष्पेंद्र को गिरफ्तार किया और इसके बाद गैंग में शामिल टेलीकॉम कंपनी के अधिकारी चंदन पांडे व 8 अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया।

वहीं मास्टरमाइंड दिल्ली का रहने वाला कोरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी चलाने वाला राजेश कुमार था। उसका काम था कि अपनी कोरियर कंपनी से माल मास्को, दुबई, कैलिफोर्निया समेत कई अन्य देशों में भेजना। इसके बाद इसका पैसा बैंक खातों में विदेशों से आता था।

जांच में सामने आया है कि करीब 10 करोड़ रुपये का सामान अब तक विदेश में बेचा जा चुका है। पुलिस ने लूट क 2.15 करोड़ का सामान बरामद किया हैं।

पुलिस को शक है कि इसमें कुछ बैंक अधिकारी भी शामिल हैं जो विदेशों से आ रहे पैसे को अलग-अलग खाते में भेजने में सहयोग करते हैं। गैंग का कनेक्शन खोलने के लिए पुलिस सीबीआई, इंटरपोल की भी मदद लेने की बात कह रही है।


संबंधित खबरें