कबाड़ी निकला करोड़पति: पांच मंजिला घर देखकर पुलिस वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं
अपडेट हुआ है:
चोरी के वाहनों को अवैध रूप से काट कर खपाने वाले कबाड़ियों के खिलाफ मेरठ पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में देर शाम मेरठ के सोतीगंज के मन्नू कबाड़ी की तलाश में पुलिस ने उसकी पांच मंजिला कोठी पर दबिश दी।
मेरठ। चोरी के वाहनों को अवैध रूप से काट कर खपाने वाले कबाड़ियों के खिलाफ मेरठ पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में देर शाम मेरठ के सोतीगंज के मन्नू कबाड़ी की तलाश में पुलिस ने उसकी पांच मंजिला कोठी पर दबिश दी।
हर बार की तरह यहां भी पुलिस के पहुंचने से पहले सूचना पहुंच गई और परिवार समेत मन्नू फरार हो गया। मन्नू के घर के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। मन्नू के पांच मंजिला आलीशान भवन को देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए।
मन्नू घर पर दबिश देने के बाद पुलिस ने कबाड़ का कारोबार करने वाले राहुल काला और मोहसिन के घर पर भी दबिश दी। वहां से भी पुलिस खाली हाथ लौटी। मन्नू पर 12 से ज्यादा मामले दर्ज है।दबिश के बाद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मन्नू की कोठी में सारा सामान काफी महंगा लगा है।
कोठी में 70 इंच की एलईडी चालू मिली, इससे साफ है कि दबिश की सूचना मिलने पर परिजन भाग निकले। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मन्नू कबाड़ी की कोठी के कमरे जैसा मेरा पूरा मकान भी नहीं है। लंबे समय से सरकारी नौकरी कर रहा हूं। इसके बावजूद ऐसा आलीशान मकान नहीं बना पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोतीगंज के चार-पांच कबाड़ियों के ऐसे आलीशान मकान हैं।
मन्नू कबाड़ी के आलीशान पांच मंजिले मकान के दबिश के फोटो और वीडियो रात में ही वायरल हो गए। एडीजी आईजी और एसएसपी ने मन्नू कबाड़ी के मकान को देखा तो वह भी हैरान रह गए। तीनों अधिकारियों ने कहा कि अवैध तरीके से कमाई गई करोड़ों रुपए की संपत्ति पुलिस जब्त भी कराएगी। करोड़पति कबाड़ियों की सूची अलग से बनाई जा रही है।
इनके खिलाफ अलग-अलग जिलों के थानों में मुकदमे दर्ज हैं। करोड़पति कबाड़ी पुलिस के निशाने पर होंगे। पुलिस का दावा कि मन्नू कबाड़ी की 22 अनुबंधित बसें चल रही हैं। शहर में दो कांपलेक्स हैं। यह सब काम मन्नू ने चोरी और लूट की बाइक काटकर किए हैं। उसकी सभी संपत्ति को गैंगस्टर 14 ए के तहत जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। राहुल काला, मोहसिन, इकबाल, हाजी गल्ला आदि ने भी चोरी और लूट के वाहन काटकर काफी संपत्ति अर्जित की है।
मेरठ एसपी डॉ. एएन सिंह का कहना है कि मन्नू कबाड़ी समेत कई कबाड़ियों के घरों पर दबिश दी। मन्नू के पांच मंजिले मकान की वीडियो बनाई है। चोरी और लूट के वाहन खरीद कर इन कबाड़ियों ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की। जब्तीकरण की कार्रवाई भी होगी।