कन्नौज में कुत्ते को कुल्हाड़ी से काट डाला, मालिक शव लेकर पहुंचा थाने, जाने फिर क्या हुआ
थाने में तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराने के साथ ही पड़ोस के दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। श्वान के मालिक का आरोप है कि रंजिशन दोनों भाइयों ने कुत्ते को कुल्हाड़ी से काट डाला। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले मेें पशु प्रेम का अनुपम उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला। यहां किसी विवाद में एक युवक ने एक कुल्हाड़ी से मारकर कुत्ते की हत्या कर दी। इसके बाद दुखी कुत्ते के मालिक ने आरोपियों को सजा दिलाने के लिए शव को लेकर थाने पहुंच गया।
थाने में तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराने के साथ ही पड़ोस के दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। श्वान के मालिक का आरोप है कि रंजिशन दोनों भाइयों ने कुत्ते को कुल्हाड़ी से काट डाला। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कन्नौज जिले के ग्राम हीरापुरवा निवासी सुधीर कुमार शुक्रवार को अपने पालतू कुत्ते का शव लेकर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनका पालतू कुत्ता गांव के ही पिंटू व श्याम बिहारी के खेत में लगे बांस के पेड़ों के नीचे सो रहा था।
रंजिशन दोनों भाइयों ने कुत्ते को कुल्हाड़ी से काट डाला। उनका आरोप है कि दबंग भाइयों ने उनके पालतू कुत्ते को महज इसलिए मार डाला कि वह उनकी जगह में सो रहा था। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने घटना को देखा तो उन्हें सूचना दी।
शव के पीएम कराने की मांग
कुत्ते के मालिक सुधीर कुमार ने कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम कराकर आरोपित दोनों भाइयों के खिलाफ पुलिस को हत्या की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।
प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया कि मामले की जांच के लिए हलका प्रभारी को मौके पर भेजा है। यदि वास्तव में कुत्ते को इस तरह मारा गया है तो पशुवध क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।