कानपुर: पकड़ में आई एसएनके समूह की 115 बोगस कंपनियां, 400 करोड़ का अघोषित कारोबार

टीम भारत दीप |

अलग-अलग प्रतिष्ठानों से सात किलो सोना और 52 लाख रुपये कैश मिला है।
अलग-अलग प्रतिष्ठानों से सात किलो सोना और 52 लाख रुपये कैश मिला है।

शुक्रवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) की ओर से जारी बयान में इसकी पुष्टि कर दी गई। बताया गया कि बोगस कंपनियों के जरिये अरबों रुपये के लोन आपस में दिखाए गए और काली कमाई को अलग-अलग प्रोजेक्ट में लगा दिया गया। इन बोगस कंपनियों में जिन लोगों को निदेशक बनाया गया, उन्हें कारोबार के तौर तरीके और बैंक में हुए लेनदेन की कोई जानकारी नहीं है।

कानपुर। आयक​र विभाग से छिपाते हुए कारोबार करने वाले कानपुर के प्रसिद्ध पान मसाला कारोबारी एसएनके समूह के मालिक नवीन कुरेले और प्रवीण कुरेले आयकर की पकड़ में आ गए है। एसएनके पान मसाला समूह की 115 बोगस कंपनियां सामने आई हैं।

इन कंपनियों के जरिये एसएनके समूह का 400 करोड़ रुपये से अधिक का अघोषित कारोबार पकड़ा गया है। जांच में सामने आया है कि इन कंपनियों में 34 बैंक खातों के जरिये लेनदेन होता था। प्रदेश में यह अब तक की सबसे बड़ी कर चोरी का मामला हो सकता है। इस वजह से आयकर अफसरों ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है।

अब टीमें कानपुर, दिल्ली, कोलकाता, गाजियाबाद, नोएडा के 31 ठिकानों पर जांच कर रही हैं।समूह के काले कारोबार को खंगालने के लिए बोगस कंपनियों का डाटा जांचने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम लगाई गई है।

प्रधान आयकर निदेशक (जांच) राकेश गोयल के निर्देश पर आयकर विभाग की टीमों ने बुधवार सुबह एसएनके पान मसाला के मालिक नवीन कुरेले और प्रवीण कुरेले के कानपुर स्थित आवास, गोदाम, फैक्ट्री के अलावा दिल्ली में सात व उरई, नोएडा में एक-एक ठिकाने पर छापामारी की थी। विभाग को सूचना मिली थी कारोबारियों ने बोगस कंपनियों के जरिये काली कमाई बनाई है।

नहीं जमा कर रहे टैक्स

शुक्रवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) की ओर से जारी बयान में इसकी पुष्टि कर दी गई। बताया गया कि बोगस कंपनियों के जरिये अरबों रुपये के लोन आपस में दिखाए गए और काली कमाई को अलग-अलग प्रोजेक्ट में लगा दिया गया।

इन बोगस कंपनियों में जिन लोगों को निदेशक बनाया गया, उन्हें कारोबार के तौर तरीके और बैंक में हुए लेनदेन की कोई जानकारी नहीं है। जांच में यह भी खुलासा हुआ  है ​कि ज्यादातर के आयकर रिटर्न नहीं जा रहे थे, जिनके जा रहे थे, वह भी बेहद कम या सीमित थे। समूह के मालिकों ने भी माना है कि उन्होंने डमी निदेशक तैयार किए। जांच टीम में संयुक्त निदेशक विजयानंद भारती, उपनिदेशक विजय कुमार, अंकित तिवारी, राघव गुप्ता, गौरव गर्ग आदि शामिल रहे।

कार्रवाई में 7 किलो सोना, 52 लाख कैश मिला

आयकर विभाग की जांच में कारोबारियों के अलग-अलग प्रतिष्ठानों से सात किलो सोना और 52 लाख रुपये कैश मिला है। इसके अलावा दिल्ली स्थित रियल इस्टेट कारोबार में तीन साल में 226 करोड़ और पान मसाला कारोबार में 110 करोड़ रुपये लगाए गए हैं।

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में रियल इस्टेट के सात बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इसमें बड़े पैमाने पर काली कमाई खपाई गई है। एक कंपनी एसीई के साथ पार्टनरशिप मिली है। अब इस कंपनी के ठिकानों पर जांच शुरू कर दी गई है। 

फ्लैट बिक्री में कैश ज्यादा लेते, कम दिखाते 

आयकर विभाग की जांच में पता चला है कि रियल इस्टेट कारोबार में जो फ्लैट समूह द्वारा बेचे जाते थे, उसमें क्रेता से कैश अधिक लिया जाता था और उसे कागजों पर कम दिखाया जाता था। इस पर आयकर रिटर्न में छूट लेते थे। इसके बाद इस रकम को बोगस कंपनियों में कर्ज के तौर पर दिखाते थे।

इससे आयकर से दोतरफा लाभ भी उठा रहे थे। बोगस कंपनियों में लगे रुपयों को एक नंबर दिखाने के लिए अलग-अलग कंपनियों के जरिये 80 करोड़ रुपये की खाद फर्जी तरीके से खरीदी गई। यह भी केवल कागजों तक ही सीमित था।

 फोरेंसिक टीम की मदद से 115 बोगस कंपनियों की पड़ताल विभाग के अधिकारी कर पाए। इनमें से ज्यादातर कंपनियां कोलकाता, दिल्ली में हैं। इनके बोगस एकाउंट से करोड़ों का लेनदेन कर्ज के रूप में दिखाया गया। अभी भी टीमें जांच कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें


संबंधित खबरें