कानपुर: घर से लापता युवक का शव मिलने पर आक्रोशित भीड़ ने आरोपी को पीटा, पुलिस से झड़प
अरोपित युवक को बचाने के लिए पुलिस आगे आई, लेकिन ग्रामीणों की पुलिस से भी झड़प हो गई। कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठी भाजकर आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर कोतवाली भेजा।
कानपुर। कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर गांव किनारे स्थित तालाब में रविवार को दो दिन से लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।मालूम हो कि युवक शुक्रवार शाम को दो दोस्तों के साथ घर से निकला था।
परिजनों के हत्या का आरोप लगाने पर पुलिस ने एक दोस्त को हिरासत में ले लिया तभी आक्रोशित भीड़ आरोपी को पुलिस से छुड़ाकर पीटाई करने लगी। अरोपित युवक को बचाने के लिए पुलिस आगे आई, लेकिन ग्रामीणों की पुलिस से भी झड़प हो गई।
कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठी भाजकर आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर कोतवाली भेजा। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दोनों दोस्तों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
मालूम हो कि कोतवाली क्षेत्र के इटर्रा गांव निवासी सोमवती (60) पत्नी स्व. शिव शंकर कुशवाहा के परिवार में बड़ा बेटा सूरज, उसकी पत्नी सुषमा, दो नाती दीपक, दिलीप व नातिन दीपिका सभी साथ रहते है, जबकि छोटा बेटा सुरेंद्र (22) अविवाहित था। भाभी सुषमा ने बताया कि देवर सुरेंद्र की गांव के ही मोहित व कल्याणपुर निवासी चेतन से दोस्ती थी।
शुक्रवार शाम से गायब था युवक
महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि शुक्रवार शाम करीब पांच बजे ट्रैक्टर से आए चेतन व मोहित खेतों में पानी लगाने की बात कहकर सुरेंद्र को साथ ले गए। शनिवार सुबह तक घर नहीं लौटने पर जब चेतन को फोन किया तो उसने रात में ही मोहित व सुरेंद्र के घर लौटने की बात बताई।
रविवार सुबह परिजनों को कल्याणपुर गांव के तालाब में शव पड़े होने की सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त सुरेंद्र के रूप में की। सूचना पर पहुंची पुलिस से मृतक के घर वालों ने दोनों दोस्तों पर पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया।
दोस्तों पर हत्या का आरोप
घर वालों के आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी चेतन को हिरासत में ले लिया। इस बीच आक्रोशित भीड़ ने आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। आरोपी को बचाने के प्रयास में पुलिस की भीड़ से झड़प शुरू हो गई।
इस बीच भीड़ की ओर से किसी ने पुलिस पर पथर फेंक दिया, बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने लाठी भाज कर भीड़ को वहां से खदेड़ा। कोतवाली में मृतक के भाई सूरज की तहरीर पर चेतन सचान व मोहित पाल के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
इसे भी पढ़ें...