कानपुर: सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के घर पर देर रात तक जारी रही कार्रवाई, जानिए क्या-क्या निकला
सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के कन्नौज स्थित आवास पर पिछले चार दिनों से कार्रवाई जारी है। सूत्रों के अनुसार आईटी विभाग की टीम पम्पी को देर रात कानपुर लेकर पहुंची, आईटी विभाग की टीम पम्पी को तीन जनवरी 2022 यानी सोमवार सुबह उसके रानी घाट चौराहे पर रतन प्रेसिडेंसी स्थित आवास लेकर पहुंची है। और उनसे पूछताछ कर रही है।
कानपुर। यूपी के कन्नौज जिले के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां आयकर विभाग की कार्रवाई कानपुर स्थित घर से बरामद 177.45 करोड़ की नकदी को उसके कारोबार का टर्नओवर माना है। इसके बाद सपा सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के कन्नौज स्थित आवास पर पिछले चार दिनों से रेड जारी है।
पांचवे दिन भी पम्पी के घर और कारखाने पर रेड जारी है। आईटी विभाग की टीम रात करीब 1:30 बजे पम्पी जैन घर पहुंचे, सपा एमएलसी के घर पर आईटी विभाग के इंस्पेक्टर और चार सदस्य घर के अंदर मौजूद है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सपा से जुड़े पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन का का इत्र, पेट्रोल पंप और कोल्ड स्टोरेज का कारोबार है। मालूम हो कि पुष्पराज जैन के यूपी समेत मुंबई में करीब 50 ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। पीयूष जैन के ठिकानों पर डीजीजीआई की कार्रवाई के दौरान सपा एमएलसी पुष्पराज जैन का नाम खूब उछला गया था, इसको लेकर भाजपा ने सपा को भी घेरने की कोशिश की थी।
चार दिन से चल रही कार्रवाई
सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के कन्नौज स्थित आवास पर पिछले चार दिनों से कार्रवाई जारी है। सूत्रों के अनुसार आईटी विभाग की टीम पम्पी को देर रात कानपुर लेकर पहुंची, आईटी विभाग की टीम पम्पी को तीन जनवरी 2022 यानी सोमवार सुबह उसके रानी घाट चौराहे पर रतन प्रेसिडेंसी स्थित आवास लेकर पहुंची है। और उनसे पूछताछ कर रही है।
आपकों बता दें कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव के करीबी सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के मुंबई स्थित आवास से आयकर विभाग ने शनिवार को दो करोड़ रुपये की नकदी मिली थी, सामने आया है कि पम्पी की कंपनी में मिडिल ईस्ट (मध्य पूर्वी) देशों से बड़े पैमाने पर पूंजी (कैपिटल) आती है। इसका उद्देश्य और स्रोत क्या है, इसकी जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इनकी फर्मों से दिखाई जा रही बिक्री और लाभ में बड़ा अंतर सामने आया है।
इसे भी पढ़ें...