लड़कियों के धर्म परिवर्तन के बाद हरकत में कानपुर पुलिस, लव जिहाद की जांच करेगी एसआईटी

टीम भारत दीप |

आईजी ने  एसआईटी का गठन कर जांच करने के आदेश दिए हैं।
आईजी ने एसआईटी का गठन कर जांच करने के आदेश दिए हैं।

लव जिहाद कहे जा रहे इन प्रकरणों में सभी आरोपी एक ही जगह जूही लाल कालोनी के रहने वाले हैं और आपस में दोस्त हैं। धर्मांतरण करने वाली युवतियां भी क्षेत्र विशेष की हैं।

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक के बाद एक साथ पांच लड़कियों के धर्म परिवर्तन के बाद कानपुर पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने सभी लड़कियों के परिवारीजनों के आरोपों के बाद लव जिहाद को लेकर भी जांच शुरू कर दी है। सभी परिजनों का कहना है कि कानपुर में गैंग बनाकर लड़कियों का ब्रेनवाश किया जा रहा है।

बता दें कि कानपुर के बर्रा 6 की रहने वाली शालिनी यादव के फिजा फातिमा बनने का मामला सामने आया था। शालिनी ने अपने प्रेमी के साथ एक वीडियो जारी कर कहा कि उसने अपनी मर्जी से अपना धर्म परिवर्तन कर कानपुर के थाना किदवई नगर की जूही लाल कालोनी निवासी मोहम्मद फैजल नाम के युवक से शादी कर ली है। 

हालांकि शालिनी के घर वाले आरोप लगा रहे हैं कि फैजल ने उनकी बेटी को झांसे में लेकर धर्म परिवर्तन करा लिया है। शालिनी के भाई विकास का कहना है कि शालिनी घर से 10 लाख रूपये लेकर गई है। उनकी बहन से दबाव में ये सब कहलवाया जा रहा है। 

शालिनी यादव का मामला ठंडा नहीं पड़ा था कि कानपुर के ही पनकी थाना क्षेत्र की एक युवती के धर्म परिवर्तन की शिकायत पुलिस को मिली। यह आरोपी भी जूही लाल कालोनी का रहने वाला है। डाक विभाग में काम करने वाले लड़की के पिता ने बताया कि जूही लाल कालोनी निवासी मोहम्मद मोहसिन खान ने अपना नाम समीर बताकर उनकी बड़ी बेटी से दोस्ती की। 

बेटी हिंदू समझकर उससे बातचीत करती रही। धीरे-धीरे उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और जबरन धर्मांतरण कराकर निकाह कर लिया। बड़ी बेटी के धर्मांतरण कराने के बाद उसकी नजर उनकी छोटी बेटी पर गई। मोहसिन ने बड़ी बहन पर दबाव बनाया कि वह अपनी छोटी बहन की बातचीत उसके फैजल से करवाए। 


निकाह और फिर घर से निकाला

पीड़ित पिता के अनुसार छोटी बेटी ने इस सबके के बारे में घर में बता दिया था। इसके बाद उन्होंने पता किया तो समीर के मोहम्मद मोहसिन खान होने की जानकारी मिली। आरोप है कि निकाह के बाद मोहसिन उनकी बड़ी बेटी का शोषण किया और कुछ ही दिन बाद उसे घर से निकाल दिया। आरोपी 2 लाख रुपये की मांग करने लगा।  

लड़की के पिता का आरोप है कि मोहसिन और उसके दोस्त मो. फैजल, आमिर, शाहरूख और मोहम्मद शाहरूख ने उनकी दोनों बेटियों को जबरन घर से उठा ले जाने की धमकी दी है। इसके बाद पीड़ित परिवार आईजी मोहित अग्रवाल से मदद की गुहार लगाई। 


एसआईटी का गठन
कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को कानपुर शहर से पांच लड़कियों के धर्मांतरण कर दूसरे समुदाय के युवक से शादी करने की शिकायत मिली हैं। सभी के घरवाले कह रहे हैं कि उनकी बेटियों का ब्रेन वाॅश कर उनसे जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है। 

ऐसे में आईजी ने एक राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर लव जिहाद जैसे एंगल की जांच करने के आदेश दिए हैं। मंगलवार को पीड़ित परिवार की ओर से पनकी थाने में मोहसिन खान, मो. फैजल, आमिर, शाहरूख और मोहम्मद शाहरूख के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। 

शादी के लिए धर्म परिवर्तन क्यों 
कानपुर की शालिनी यादव का वीडियो जारी होने के बाद उसके शादी के लिए धर्मातंरण पर सवाल उठने लगे। भाजपा प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर कहा कि शादी के लिए धर्म परिवर्तन क्यों किया गया। 

उनका कहना है कि धर्म बदलना ही था तो शालिनी ने क्यों बदला, फैजल ने क्यों नहीं। भाजपा प्रवक्ता का कहना है कि ये लव नहीं लव जिहाद है। शालिनी के बाद कई मामले सामने आने के बाद यह गंभीर प्रकरण बनता जा रहा है। 

सभी आरोपी एक जगह के
लव जिहाद कहे जा रहे इन प्रकरणों में सभी आरोपी एक ही जगह जूही लाल कालोनी के रहने वाले हैं और आपस में दोस्त हैं। धर्मांतरण करने वाली युवतियां भी क्षेत्र विशेष की हैं। 

कानपुर के कल्याणपुर निवासियों का भी कहना है कि उनके क्षेत्र में भी एक गैंग सक्रिय है तो लड़कियों का बे्रन वाॅश कर जबरन उनका धर्म परिवर्तन करा रहा है। 


संबंधित खबरें