कौन बनेगा सीएम: पांच राज्यों में वोटों की गिनती शुरू, रुझानों में भाजपा आगे

टीम भारत दीप |

गोरखपुर-बस्ती मंडल में मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना कराई जा रही है।
गोरखपुर-बस्ती मंडल में मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना कराई जा रही है।

मतगणना के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों सहित 84 कुल मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें सर्वाधिक पांच आगरा में हैं। इनके अलावा अमेठी, अम्बेडकरनगर, देवरिया, मेरठ व आजमगढ़ में दो-दो तथा शेष 69 जिलों में एक-एक मतगणना केन्द्र बनाये गये हैं। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना के लिए सभी 403 विधान सभा में एक-एक प्रेक्षक तैनात हैं।

नई दिल्ली। आज सुबह आठ बजे से देश के पांच राज्यों में हुए मतदान के बाद मतगणना शुरू हो गई। लगभग एक घंटे बाद से शुरूआती रूझान आने लगेंगे। हालांकि अभी जो एक दम शुरूआती रूझान आए है उसके अनुसार बीजेपी को बढ़ती मिलती हुई दिख रही है।

आपकों बता दें कि आज  यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बनने वाली नई सरकार तस्वीर साफ हो जाएगी। किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी ​किसके सिर जीत का सेहरा बधेगा और किसे झेलनी पड़ेगी हार। यह कुछ देर में साफ होना शुरू हो जाएगा।

यूपी की 18वीं विधानसभा के चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। कड़ी सुरक्षा में मतगणना हो रही है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। शुरुआती रूझान में भाजपा 47, सपा 29 पर आगे चल रही है। 

गोरखपुर-बस्ती मंडल में मतगणना शुरू

गोरखपुर-बस्ती मंडल में मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना कराई जा रही है। अमेठी में चारों विधानसभाओं पर मतगणना शुरू हो गई है। प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित दो महाविद्यालयों में मतगणना होनी है। अमेठी जनपद के चारों विधानसभाओ मे हुए चुनाव के फैसले का लोगों का इंतजार है। 

मतगणना के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों सहित 84 कुल मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें सर्वाधिक पांच आगरा में हैं। इनके अलावा अमेठी, अम्बेडकरनगर, देवरिया, मेरठ व आजमगढ़ में दो-दो तथा शेष 69 जिलों में एक-एक मतगणना केन्द्र बनाये गये हैं। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना के लिए सभी 403 विधान सभा में एक-एक प्रेक्षक तैनात हैं।

भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना के पर्यवेक्षण के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिल्ली, डा. रणवीर सिंह को मेरठ में एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी बिहार एचआर श्रीनिवास को वाराणसी में तैनात किया गया है। इसके साथ निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश के सभी मतगणना केन्द्र एवं उसकी परिधि के बाहर अनुमन्य दूरी तक थ्री टियर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। इसके आंतरिक घेरे में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती है।

100 मीटर से पहले किसी वाहन का प्रवेश नहीं

मेरठ में जिलाधिकारी के.बालाजी ने कहा कि 100 मीटर से पहले किसी वाहन का प्रवेश नहीं होगा। लोहिया नगर मंडी स्थल से एक किलोमीटर पहले ही सभी प्रवेश द्वारों पर जालीदार बैरिकेडिंग लगा दी गई, कोई भी शिविर किसी भी राजनीतिक पार्टी का लगने नहीं दिया गया, सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही चाक-चौबंद है।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें