लखीमपुरखीरी: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव धरने पर बैठे, वरुण गांधी ने ट्वीट कर सख्त कार्रवाई की मांग की

टीम भारत दीप |

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया है।
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बवाल के दौरान मारे गए किसानों के शव रख किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक दोषी गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक अन्तिम संस्कार नहीं करेंगे। इससे पहले लखीमपुर प्रकरण में मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ किसानों की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

लखीमपुर खीरी-लखनऊयूपी के लखीमपुरखीरी में रविवार को हुए बवाल में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामल में विवाद अब बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने घर के बाहर धरने पर बैठे हैं, वहीं संपूर्ण विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है।

वहीं भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी सख्त कार्रवाई की सीएम से मांग की है। आपकों  बता दें कि किसानों का आरोप है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी? (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष उर्फ मोनू और उसके समर्थकों ने किसानों पर गाड़ियां चढ़ा दीं।

इसमें चार किसानों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। इससे गुस्साए किसानों ने मोनू और उनके समर्थकों की तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और बाकी वाहनों को पलटा दिया। वहीं केंद्रीय मंत्री का कहना है ​कि किसानों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के काफिले पर पथराव किया किया मारपीट की गाड़ी में आग लगा दी।

इस मामले में किसान नेता राकेश टिकैत पीलीभीत से लखीमपुर के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की, लेकिन उनका काफिल बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ गया। वहीं, लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश कर रहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया।  वहीं लखीमपुर की घटना पर बोले बीजेपी सांसद वरुण गांधी- 'हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि। मैं यूपी के सीएम से सख्त कार्रवाई का निवेदन करता हूं।'

आशीष की गिरफ्तारी पर अड़े किसान

बवाल के दौरान मारे गए किसानों के शव रख किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक दोषी गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक अन्तिम संस्कार नहीं करेंगे। इससे पहले लखीमपुर प्रकरण में मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ किसानों की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे की ओर से भी कुछ लोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

बघेल और रंधावा के जाने पर रोक

बवाल के बाद मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए कई राजनीतिक दलों के प्रमुख वहां पहुंचने की कोशिश में है। इधर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर एस रंधावा यूपी के लखीमपुर खीरी नहीं पहुंच पाएंगे। यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने लखनऊ एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल और पंजाब के डिप्टी सीएम रंधावा को एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं देने को कहा है। बघेल और रंधावा ने आज लखीमपुर खीरी जाने की घोषणा की है। लखीमपुर खीरी में रविवार को झड़पों में तीन किसान समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी।

हाईलाइट्स

  • लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास के बाहर प्रशासन ने बैरिकेडिंग की जगह 16 पहिये का ट्रक मुख्य मार्ग पर तैनात किया।
  • केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया है। मंत्री पुत्र के अलावा 15 अन्य पर लोगों पर भी हत्या का केस दर्ज किया गया।
  • AAP सांसद संजय सिंह की अधिकारियों से बहस, कहा- 'ये अमानवीयता की पराकाष्ठा है पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। 
  • प्रियंका गांधी सारी सिक्यॉरिटी छोड़कर 4 घंटे तक एक ड्राइवर को लेकर छिपते हुए लखीमपुर खीरी के रास्ते पर बढ़ रही थीं। अल सुबह लखीमपुर खीरी प्रशासन ने उन्हें हिरासत में लिया।
  • लखनऊ में अखिलेश यादव को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। अखिलेश के मकान के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। वहीं, शिवपाल सिंह यादव और सतीश चंद्र मिश्रा के आवास के बाहर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

संबंधित खबरें