सीएम आवास पर प्रदर्शन करने जा रहे शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर बरसीं लाठियां
अभ्यर्थियों ने शनिवार शाम को 1090 चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक कैंडल मार्च निकालना की कोशिश की, पुलिस ने इन्हें रास्ते में रोकने की कोशिश की और जब वे नहीं माने तो लोहिया पथ पर लाठियों से पीटकर खदेड़ दिया, पुलिस की लाठियों से छह से अधिक अभ्यर्थियों के घायल होने की सूचना है।
लखनऊ।अध्यापक बनने के लिए पिछले पांच माह से आंदोलन कर रहे अभ्यथियों को शनिवार शाम को सीएम आवास पर प्रदर्शन करने की मंशा ने उन्हें पुलिस के हाथों पिटवा दिया। पुलिस ने लोहिया पथ पर दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीटा।
आपकों बता दें कि बेसिक के 69 हजार शिक्षक भर्ती में 22 हजार रिक्त सीटों को जोड़कर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर पांच माह से यहां निशातगंज स्थित एससीईआरटी पर आंदोलन कर रहे है।
इस क्रम में अभ्यर्थियों ने शनिवार शाम को 1090 चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक कैंडल मार्च निकालना की कोशिश की, पुलिस ने इन्हें रास्ते में रोकने की कोशिश की और जब वे नहीं माने तो लोहिया पथ पर लाठियों से पीटकर खदेड़ दिया, पुलिस की लाठियों से छह से अधिक अभ्यर्थियों के घायल होने की सूचना है।
शिक्षामंत्री से नहीं हो पाई मुलाकात
अभ्यर्थियों का आरोप है कि वे अपनी मांगों को लेकर कई बार डालीबाग स्थित मंत्री आवास पर बेसिक शिक्षामंत्री से मिलने गए और उनसे मुलाकात न होने पर वहां भी प्रदर्शन व नारेबाजी की। इसी तरह इनका आंदोलन लगातार चल रहा है।
इसी क्रम में शनिवार शाम अभ्यर्थियों ने कैंडल मार्च निकाला। इससे पहले शनिवार दोपहर अभ्यर्थियों ने हजरतगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। वहां से पुलिस इन्हें ईको गार्डन छोड़ आई।
इसे भी पढ़ें...