संपत्ति खरीदकर बकाया फंसाने वालों पर एलडीए करेगा ये कार्रवाई

भारत दीप टीम |

आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा।
आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा।

अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए एलडीए ने तैयारी पूरी कर ली है। बताया गया कि ऐसे करीब 2100 डिफॉल्टर्स की सूची एलडीए तैयार कर चुका है। बताया गया कि जल्द ही ऐसे आवंटियों को नोटिस भेजा जाएगा।

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने जा रहा है जिन्होंने थोड़ा पैसा जमा करके एलडीए की संपत्ति तो आवंटित कर ली लेकिन बकाया को फंसा रखा है। अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए एलडीए ने तैयारी पूरी कर ली है। बताया गया कि ऐसे करीब 2100 डिफॉल्टर्स की सूची एलडीए  तैयार कर  चुका है। बताया गया कि जल्द ही ऐसे आवंटियों को नोटिस भेजा जाएगा। 

फिर भी जो किशतें जमा नहीं करेगा उनका आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा। बताया गया कि जिन दंपत्तियों का आवंटन निरस्त होगाए उनको एलडीए श्पहले आओए पहले पाओश् की स्कीम में बेचेगा। बताया गया कि वैसे तो किश्तें जमा न करने वालों की सूची काफी लंबी है।लेकिन पहले चरण में एलडीए ने उन आवंटियों को चिन्हित किया है। जिन्होंने 50 फीसदी से भी कम रकम अदा की है।

एलडीए के आधिकरिक सूत्रों के मुताबिक ऐसे आवंटियों की संख्या करीब 2100 हैण् वैसे तो इन आवंटियों को राहत देने के लिए शासन के निर्देश पर एकमुश्त समाधान योजना भी शुरू की गई है। लेकिन ये वो आवंटी हैं जिन्होंने इसमें भी आवेदन नहीं किया है। इनमे करीब 900 संपत्तियां ऐसी हैंए जिनमें करीब 25 प्रतिशत से भी कम रकम जमा हुई है।

इसमें कई ऐसे आवंटी भी हैं जिन्होंने सिर्फ पंजीकरण शुल्क जमा किया है। इन सबके के कारण एलडीए की सैंकड़ों करोड़ की संपत्तियां फंसी पड़ी हैं। अब इन आवंटियों को 15 दिन का नोटिस जारी होगा। फिर भी पैसा न जमा करने पर पब्लिक नोटिस जारी कर आवंटन के निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी।

इधर दूसरी ओर एलडीए एक बार फिर से बड़े स्तर पर अवैध कब्जों और निर्माण पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रही है।जल्द ही अभियान शुरू कर दिया जाएगा। इसमें प्रत्येक जोन में एक दिन में कम से कम 5 अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने की तैयारी है। वहीं इस बाबत अवैध कब्जेदारों की सूची भी तैयार की जा चुकी है।


संबंधित खबरें