सोशल मीडिया से हुआ प्यार, प्रेमिका का बर्थ डे मनाने आया इंजीनियर, फिर मचा बवाल
देवरिया का रहने वाला 21 साल का युवक बेंगलुरु में इंजिनियर है। पिछले साल अप्रैल में वह लखीमपुरखीरी की किशोरी से ऑनलाइन संपर्क में आया था। अभी किशोरी का बर्थडे था, इसलिए वह उससे मिलने आया था। इसलिए उसने फ्लाइट बुक की, एक सॉफ्ट टॉय, चॉकलेट और मिठाइयां लेकर लखनऊ पहुंचा।
लखीमपुर खीरी। सोशल मीडिया से दोस्ती होने के बाद एक युवक अपनी प्रेमिका को जन्मदिन की बधाई देने के लिए बेंगलुरु से फ्लाइट पकड़कर लखीमपुर खीरी आ गया।
यह इस प्रेमी जोड़े के लिए एक दुखद स्वपन साबित हुआ, क्योंकि लड़का मुस्लिम था और लड़की हिन्दू यह बात लड़की के घर वालों को नहीं भाई और युवक की पिटाई शुरू कर दी। बवाल सुनकर पड़ोसी भी एकत्र होगे।
इसके बाद इसकी भनक किसी तरह हिन्दू संगठनों को लग गई, फिर बवाल बढने लगा। किसी ने पुलिस को फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक अपने साथ थाने लाई और रात भर थाने में रखा फिर निजी मुचलके पर उसे छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार देवरिया का रहने वाला 21 साल का युवक बेंगलुरु में इंजिनियर है। पिछले साल अप्रैल में वह लखीमपुरखीरी की किशोरी से ऑनलाइन संपर्क में आया था। अभी किशोरी का बर्थडे था, इसलिए वह उससे मिलने आया था।
इसलिए उसने फ्लाइट बुक की, एक सॉफ्ट टॉय, चॉकलेट और मिठाइयां लेकर लखनऊ पहुंचा। लखनऊ से जब वह लड़की के घर पहुंचा और लड़की के घर वालों को उसकी असलियत पता चली तो पड़ोसी इकट्ठे हो गए, हिंदूवादी संगठन के लोग भी आ गए।
युवक की हुई जमकर पिटाई
मुस्लिम लड़के के हिन्दू लड़की से मिलने आने से नाराज होगों ने उसे पीटना शुरू किया, किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। सदर कोतवाली के एसएचओ सुनील कुमार ने बताया, 'जब उसे पुलिस स्टेशन लाया गया तो उसके पास से 1500 रुपये और टिकट मिला।
उसने बताया कि वह देवरिया का है और लड़की से मिलने आया था। एसएचओ ने बताया, 'लड़की के परिवार ने बताया कि उन्हें युवक से खतरा है लेकिन वे शिकायत दर्ज नहीं करना चाहते।'
लेकिन हिंदूवादी संगठनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। एसएचओ ने आगे कहा, 'चूंकि रात हो चुकी थी इसलिए उसे थाने में रखा सोमवार को उसे कोर्ट ने रिहा कर दिया।'