नजरें मिलीं तो प्यार हुआ, मामला थाने पहुंचा तो हो गई शादी भी
अपडेट हुआ है:
कुछ दिन पहले युवक युवती के घर पहुंचा और दोनों घर से फरार हो गए। युवती के परिजन उसे खोजने लगे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि युवती जिस घर में वह उनके रिश्तेदार का है।
आजमगढ़। पुलिस के सामने हमेशा रिश्ते टूटने के नहीं जुड़ने के मामले भी होते हैं। अगर किसी का घर बस रहा हो तो पुलिस इसमें पीछे भी नहीं रहती। यूपी के आजमगढ़ में तीन दिन थाने में पंचायत के बाद आखिरकार प्रेमी युगल एक दूसरे के हो गए। परिजनों की रजामंदी के बाद दोनों की शादी करा दी गई। दोनों का विवाह पुलिस की मौजूदगी में हुआ।
बताया गया है कि कानपुर की रहने वाली युवती का रिश्ते के भतीजे से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों फोन पर घंटों बाते करते थे। रिश्ता करीबी होने से दोनों के परिजन जमकर विरोध कर रहे थे।
कुछ दिन पहले युवक युवती के घर पहुंचा और दोनों घर से फरार हो गए। युवती के परिजन उसे खोजने लगे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि युवती जिस घर में वह उनके रिश्तेदार का है।
इसके बाद युवती की मां, दादी व भाई तीन दिन पूर्व रौनापार थाने पर पहुंचे और पूरी बात बताई। पुलिस ने युवती को थाने पर बुलाया तो वह प्रेमी के साथ ही रहने की जिद्द पर अड़ गई। तीन दिनों तक थाने में कई बार पंचायत हुई। आखिरकार युवती के दबाव में आकर दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए।
सोमवार को कालिका मंदिर में पुलिस व दोनों परिवारों की मौजूगी में दोनों का विवाह करा दिया गया। इस शादी के किस्से इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। लोग इसकी चर्चा कर रहे है।