प्रेमी बोला नहीं करूंगा विवाह तो प्रेमिका पहुंची पुलिस के पास, थाने में हो गई शादी
बरेली के थाना अहमदगढ़ के गांव बरहना की रहने वाली सुमन सोमवार दोपहर एसएसपी के पास पहुंची। युवती ने बताया कि तीन साल से उसका दिल हिमांशु पर आ गया। दोनों ने शादी का फैसला आपस में कर लिया था, लेकिन अब हिमांशु ने शादी से इंकार कर दिया। फोन पर भी बात करने को तैयार नहीं है।
बुलंदशहर। बरेली के थाना अहमद नगर की रहने वाली सुमन का बरहन निवासी हिमांशु से तीन साल पहले मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों ने एक दूसरे को अपने मन का मीत मान लिया।
तीन साल तक दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाते रहें । एकाएक प्रेमी ने शादी से इन्कार कर दिया तो सुमन ने हार न मानते हुए सोमवार दोपहर को एसएसपी के पास पहुंच गई।
सुमन ने अपनी पूरी कहानी एसएसपी को बताते हुए हिमांशु से शादी करने की इच्छा जताई। इसके बाद एसएसपी ने युवक को पुलिस आफिस बुलवा लिया।
पुलिस ने युवक को समझाया तो वह भी शादी के लिए राजी हो गया और वहीं दोनों ने एक दूसरे को माला पहना कर शादी कर ली। महिला सेल इंचार्ज ने मिठाई मंगवा कर दोनों का मुंह मीठा करवा कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया।
फोन भी नहीं उठाता था युवक
बरेली के थाना अहमदगढ़ के गांव बरहना की रहने वाली सुमन सोमवार दोपहर एसएसपी के पास पहुंची। युवती ने बताया कि तीन साल से उसका दिल हिमांशु पर आ गया। दोनों ने शादी का फैसला आपस में कर लिया था, लेकिन अब हिमांशु ने शादी से इंकार कर दिया। फोन पर भी बात करने को तैयार नहीं है।
एसएसपी ने महिला सेल इंचार्ज ओमलता यादव ने हिमांशु को आफिस बुलवाया और युगल को बैठा कर बात की। बातचीत में हिमांशु बोला कि वह शादी के लिए तैयार है। इसके बाद तुरंत ही माला व मिठाई मंगवाई गई।
इंस्पेक्टर ओम लता यादव ने बताया कि, बिना किसी दबाव के दोनों ने पुलिस आफिस में ही शादी कर ली। हिमांशु व सुमन ने आशीर्वाद भी लिया और हिमांशु ने जीवन भर सुमन का ख्याल रखने का भरोसा भी दिलाया।
शादी होने से सुमन हो गए खुश
एसएसपी की पहल पर सुमन का जब सपना पूरा हुआ तो वह खुशी से नहीं समा रही थी। वह बार-बार एसएसपी समेत अन्य पुलिस कर्मियों को धन्यवाद रहे थी। सुमन का कहना था कि मुझे लगा शायद मेरा सपना कभी पूरा नही होगा लेकिन एसएसपी साहब की पहल पर मेरी शादी हो गई। यह मेरे लिया सबसे बडे सपने के पूरे होने जैसा है।