लखनऊः सवारी एवं मालगाड़ी कारखाने में लगी आग, मची भगदड़
सवारी एवं मालगाड़ी कारखाने में सोमवार की दोपहर को आग लगने से यहां भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि आग लेखा सेक्शन में लगी थी, जिसके बाद वहां पर चारों तरफ भगदड़ मच गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को फोन कर वहां पर आग लगने की सूचना दी गई। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में स्थित सवारी एवं मालगाड़ी कारखाने में सोमवार की दोपहर को आग लगने से यहां भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि आग लेखा सेक्शन में लगी थी, जिसके बाद वहां पर चारों तरफ भगदड़ मच गई।
आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को फोन कर वहां पर आग लगने की सूचना दी गई। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। वहीं अब इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर आग लगने का क्या कारण है।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के आलमबाग में उत्तर रेलवे का सवारी एवं मालडिब्बा कारखाना है। यहां सवारी ट्रेन के डिब्बे एवं मालगाड़ी के डिब्बों की मरम्मत की जाती है। साथ ही बोगियों की रंगाई-पुताई और पेंटिंग का भी काम यहां होता है। रेलवे की गाड़ियों को साफ भी किया जाता है।
बताया गया कि सोमवार को अचानक यहां आग लग गई, जिसके चलते यहां अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में यहां काम कर रहे कर्मचारियों जल्द ही जगह खाली कर दी। जिसके बाद यहां पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
सवारी एवं मालडिब्बा कारखाने के कर्मचारियों के मुताबिक आग की चपेट में कोई भी कर्मचारी नहीं आया है। साथ ही आग ज्यादा नहीं फैलने से किसी तरह के माल का नुकसान भी नहीं हुआ। वहीं अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।