लखनऊः बोनट पर लटके छात्र को एक किलोमीटर तक घसीटा, फिर कार से रौंद डाला
मामूली मारपीट के बाद स्कूटी सवार छात्र कार के बोनट पर चढ़ गया। जिसके बाद कार सवार ने गाड़ी भगा दी। लगभग एक किलोमीटर की दूरी तक छात्र कार के बोनट पर लटका रहा। जिसके बाद छात्र कार से नीचे गिर पड़ा और कार सवार छात्र को कुचलने के बाद भाग निकले।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मामूली टक्कर के बाद बढ़े विवाद में स्कूटी सवार छात्र को कार की बोनट पर टांग कर एक किलोमीटर तक कार सवार लेकर चले गए। इसके बाद नीचे गिरे छात्र को कार सवार ने रौंद डाला। गंभीर रूप से घायल छात्र की देर रात उपचार के बाद मौत हो गई।
बताया गया कि कार सवार सिसेंडी चैकी के बगल से चले गए लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। कार से गिरने के बाद कार सवार छात्र को कुचल कर कार सवार भाग निकले। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। फिलहाल कार का नंबर अभी पता नही चल सका है। पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज के सिसेंडी में बीती रात कार व स्कूटी सवार की टक्कर हो गई। स्कूटी सवार बीए के छात्र लोकनाथ उर्फ अंशू त्रिवेदी का टक्कर के बाद कार सवार से विवाद हो गया। मामूली मारपीट के बाद स्कूटी सवार छात्र कार के बोनट पर चढ़ गया।
जिसके बाद कार सवार ने गाड़ी भगा दी। लगभग एक किलोमीटर की दूरी तक छात्र कार के बोनट पर लटका रहा। जिसके बाद छात्र कार से नीचे गिर पड़ा और कार सवार छात्र को कुचलने के बाद भाग निकले। आनन-फानन में परिजनों घायल छात्र को ट्रामा सेंटर ले गए जहाँ उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई।
मामले में पुलिस को सीसीटीवी में कार व उसमे सवारों की फुटेज मिली है। अब पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है। पुलिस के मुताबिक जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।