लखनऊ:धूमधाम से मना खाटू श्याम मंदिर का वार्षिकोत्सव, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया 'बाबा की बगिया' का उद्घाटन
श्री श्याम परिवार लखनऊ के संरक्षक स्व.रमेश कपूर बाबा की पुण्य-स्मृति में "बाबाजी की बगिया का उद्घाटन हुआ। बताया गया कि बगिया मे कोरोना से दिवंगत हुए पुण्य-आत्माओं की पुण्य-स्मृति में "नवग्रह पौधों का पौधारोपण हुआ। बताया गया कि कानपुर से पधारे पाठवाचक संदीप दीक्षित द्वारा श्याम अखंड ज्योत पाठ का आयोजन किया गया।
लखनऊ। श्रीश्याम परिवार लखनऊ की ओर से मंदिर के 14वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा मौजूद थे। बताया गया कि वार्षिक उत्सव प्रातः 8:30 बजे सदर के पं. राजेन्द्र कुमार पांडे गुरु द्वारा हवन पूजन के साथ शुरुआत हुई।
उसके पश्चात 11:00 बजे श्री श्याम परिवार लखनऊ के संरक्षक स्व.रमेश कपूर बाबा की पुण्य-स्मृति में "बाबाजी की बगिया का उद्घाटन हुआ। बताया गया कि बगिया मे कोरोना से दिवंगत हुए पुण्य-आत्माओं की पुण्य-स्मृति में "नवग्रह पौधों का पौधारोपण हुआ। बताया गया कि कानपुर से पधारे पाठवाचक संदीप दीक्षित द्वारा श्याम अखंड ज्योत पाठ का आयोजन किया गया।
बताया गया कि पाठ में कोरोना को देखते हुए व शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत मात्र 21 लोगों ने बाबा का पाठ किया। पाठ में बाबा की भक्ति का गुणगान किया गया। वहीं श्रद्धालुओं ने संगीत में पाठ में मंत्रमुग्ध होकर पाठ का आनंद लिया और पूजा अर्चना की।
इधर श्री श्याम परिवार लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि बाबा के इस पाठ का ऑनलाइन प्रसारण किया गया है जिसके माध्यम से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने घर पर ही बाबा के इस पाठ का आनंद लिया।
वहीं इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, श्याम परिवार लखनऊ के मुख्य संरक्षक व वरिष्ठ समाजसेवी राधे मोहन अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, सुधीर कुमार गर्ग, मनोज अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल टाटा, गणेश अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में संस्था द्वारा उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।