लखनऊ: भारतीय किसान मंच ने कोरोना काल में पुलिस के कार्य को सराहा, बांटी मुफ्त दवाएं

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

कोरोना काल में पुलिस के जवान अपनी जान की परवाह किए बगैर फील्ड मे निकलकर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं।
कोरोना काल में पुलिस के जवान अपनी जान की परवाह किए बगैर फील्ड मे निकलकर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं।

डीसीपी सोमेन वर्मा, चिरंजीव सिन्हा एसीपी हजरतगंज के कार्यालय में जाकर उन्हें कोरोना में स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने वाली दवाएं भेंट की। इन दवाओं में पेरासिटामोल 650 एमजी , डॉक्सीक्लीन 100 एमजी , विटामिन सी और डी टू तथा इवरमेक्टिन 12 एम आदि शामिल थी।

लखनऊ। भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी उर्फ रिंकू तिवारी और भारतीय किसान मंच महिला प्रकोष्ठ की रा. अध्यक्ष पारूल भार्गव ने शुक्रवार को डीसीपी सोमेन वर्मा, चिरंजीव सिन्हा एसीपी हजरतगंज के कार्यालय में जाकर उन्हें कोरोना में स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने वाली दवाएं भेंट की।

इन दवाओं में पेरासिटामोल 650 एमजी , डॉक्सीक्लीन 100 एमजी , विटामिन सी और डी टू तथा इवरमेक्टिन 12 एम आदि शामिल थी। इस मौके पर किसान नेता देवेंद्र तिवारी ने कहा कि कोरोना काल में पुलिस के जवान अपनी जान की परवाह किए बगैर फील्ड मे निकलकर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। बताया गया कि महकमे के लोग जरूरतमंदों की बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं।

खाकी अपना फर्ज जिस तरीके से निभा रही है। उसे वह उन्हें नमन करते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछली बार की लहर में भी पुलिस ने अति सराहनीय कार्य किया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस के इन अफसरों को यह दवाएं विभाग के लोगों में वितरण करने के लिए दी गई हैं।

जिससे कि यदि कोई पुलिसकर्मी बीमार हों तो यह उनके काम आ सके । उन्होंने कहा कि उनका मंच कोरोना योद्धाओ की भूरी भूरी प्रशंसा करता है।
 


संबंधित खबरें