लखनऊ: होली के हुड़दंग के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां,दो घायल, आरोपी गिरफ्तार
होली के हुड़दंग के बीच पड़ोसियों में हुई मामूली कहासुनी के बाद एक अधिवक्ता को गोली मार दी गई है। बताया गया कि दबंगों द्वारा की गई कई राउंड फायरिंग में वहां से गुजर रहे एक दूध वाले के पैर में भी गोली लगी है।
लखनऊ । सूबे की राजधानी लखनऊ में होली के हुड़दंग के बीच पड़ोंसियों में जरा सी बात पर हुई कहासुनी इतनी बढ़ी कि देखते ही देखते मामला एक—दूसरे की जान पर बन आया। दरअसल यहां कृष्णा नगर में होली के दिन बड़ी वारदात को पुलिस चौकी के पास अंजाम दे दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक होली के हुड़दंग के बीच पड़ोसियों में हुई मामूली कहासुनी के बाद एक अधिवक्ता को गोली मार दी गई है। बताया गया कि दबंगों द्वारा की गई कई राउंड फायरिंग में वहां से गुजर रहे एक दूध वाले के पैर में भी गोली लगी है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोली चलाने वाले दो सगे भाइयों और उनके पिता को हिरासत में ले लिया है।
उनके पास से लाइसेंसी असलहे भी बरामद कर लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि जो शख्स घायल हुआ है वह कृष्णा नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
जानकारी के मुताबिक कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के पूरन नगर में रहने वाले कृष्णा नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर अधिवक्ता राकेश पांडे की उनके पड़ोस में रहने वाले कारोबारी बागपत लखानी व उनके दोनों बेटों विक्की लखानी और पवन लखानी से किसी बात को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते हुए बहस बड़े झगड़े में तब्दील होने लगी।
झगड़ा बढ़ने पर लखानी परिवार के लोग अपने लाइसेंसी असलहे निकाल लाए और अधिवक्ता राकेश पांडे को गोली मार दी। बताया गया कि यहां सर्राफा पुलिस चौकी के 100 मीटर की दूरी पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में वहां से गुजर रहे अशरफ नाम के एक दूधवाले के पैर में भी गोली लग गई।
उधर एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीवी नाथ सिन्हा के मुताबिक विक्की,पवन और इनके पिता बागपत लखानी को हिरासत में लेकर उसके पास से असलहे बरामद के लिए गए हैं। बताया गया कि झगड़ा मामूली बात को लेकर हुआ था। झगड़ा बढ़ने पर एक पक्ष के लोगों ने लाइसेंसी असलहे से कई राउंड फायरिंग की जिसमें अशरफ नाम के व्यक्ति को भी पैर में गोली लगी है।
बताया गया कि घायलों का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। इधर इंस्पेक्टर कृष्णा नगर के मुताबिक घायल राकेश पांडे कृष्णा नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।