लखनऊ: बच्चों ने यूं दिखाई प्रतिभा, हरियाली का दिया संदेश, किया पौधारोपण
ऑनलाइन संगीतमय कार्यक्रम 'धरती पर हरियाली लाएं' का आयोजन किया गया। इसमें बाल कलाकारों ने सामाजिक संदेश के साथ नृत्य ,कवितापाठ और गायन प्रस्तुत किया। ऑनलाइन हुए कार्यक्रम का आगाज स्वरा त्रिपाठी ने गणेश वंदना और धरती पर हरियाली लाएं..के बोल पर मनमोहक नृत्य से किया।
लखनऊ। सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता के साथ 'एक पौधा कोरोना योद्धाओं के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण किया। बताया गया कि लोगों से पौधारोपण करते फोटो मांगा गया था। जिसमें शहर के लोगों ने हिस्सा लिया। साथ ही इस अवसर पर ऑनलाइन संगीतमय कार्यक्रम 'धरती पर हरियाली लाएं' का आयोजन किया गया।
बताया गया कि इसमें बाल कलाकारों ने सामाजिक संदेश के साथ नृत्य ,कवितापाठ और गायन प्रस्तुत किया। ऑनलाइन हुए कार्यक्रम का आगाज स्वरा त्रिपाठी ने गणेश वंदना और धरती पर हरियाली लाएं..के बोल पर मनमोहक नृत्य से किया।
इसके बाद श्रेया विंदल ने जश्ने बहार ..., नंदनी खरे ने ये खोई खोई.. रौनके फिर से लौट आएंगे ..., वैष्णवी शुक्ला ने श्री राम चन्द्र..पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसी क्रम में मोहिना मिश्रा ने 'ये कुछ दिनों की बात है, कोरोना क्या मरेगा ? जब देश खड़ा एक साथ है।'कविता पाठ किया ।
वहीं पियानो पर मेघा गुप्ता ने सत्यम शिवम् सुंदरम की शानदार गायन प्रस्तुत दी। वहीं कार्यक्रम का संचालन और संयोजन शैलेन्द्र सक्सेना ने किया।