लखनऊ: गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकियों को अदालत ने 14 दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा

टीम भारत दीप |

दोनों अभियुक्तों को पुलिस कस्टडी में 14 दिन के लिए भेज दिया है।
दोनों अभियुक्तों को पुलिस कस्टडी में 14 दिन के लिए भेज दिया है।

सोमवार को एटीएस के विशेष जज योगेंद्र राम गुप्ता ने सुनवाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सुनवाई में जज योगेंद्र ने आतंकी गतिविधियों के मामले में निरुद्ध दोनों अभियुक्तों को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में सौंपने का आदेश सुनाया है।

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से एटीएस ने रविवार 11 जुलाई को अलकायदा के जिन दो आतंकियों को पकड़ा था। उनके पास से एटीएस ने विस्फोटक भी बरामद किया था। इसको लेकर सोमवार को एटीएस के विशेष जज योगेंद्र राम गुप्ता ने सुनवाई की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सुनवाई में जज योगेंद्र ने आतंकी गतिविधियों के मामले में निरुद्ध दोनों अभियुक्तों को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में सौंपने का आदेश सुनाया है। बताया गया कि अदालत में एटीएस ने दोनों अभियुक्तों को पेश करके उनकी न्यायिक हिरासत की मांग की थी।

जिसे मंजूर करते हुए अदालत ने दोनों अभियुक्तों को पुलिस कस्टडी में 14 दिन के लिए भेज दिया है। बताया गया कि यह अवधि 13 जुलाई की सुबह नौ बजे से शुरू होगी। विशेष अदालत ने दोनों अभियुक्तों को 26 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। गौरतलब है कि दोनों आतंकियों के पकड़े जाने का खुलासा एटीएस के प्रशांत कुमार ने किया था।

इस बाबत उन्होंने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया था कि लखनऊ से दो आतंकियों को पकड़ा गया है। बताया गया कि उनके पास से विस्फोटक और एक कुकर बम भी बरामद किया गया। यह भी बताया गया कि दोनों आतंकी को फंडिंग पाकिस्तान से की जा रही थी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि दोनों 15 अगस्त से पहले प्रदेश में फियादीन हमला करने की तैयारी में थे। इसके लिए साजिश रच रहे थे।


संबंधित खबरें