लखनऊः बोकारो से प्राणवायु लेकर निकली एक्सप्रेस ट्रेन, शनिवार को पहुंचेगी लखनऊ

ऑक्सीजन (प्राणवायु) की किल्लत लगातार जारी है। ऐसे में आई एक खबर राहत भरी है। जानकारी के मुताबिक ऑक्सीजन के टैंकरों को लेकर शुक्रवार को बोकारो से लखनऊ के लिए एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हो चुकी है। बताया गया कि शनिवार को ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन राजधानी लखनऊ पहुंच जाएगी।
लखनऊ। कोरोना कहर के बीच बढ़ रही ऑक्सीजन (प्राणवायु) की किल्लत लगातार जारी है। ऐसे में आई एक खबर राहत भरी है। जानकारी के मुताबिक ऑक्सीजन के टैंकरों को लेकर शुक्रवार को बोकारो से लखनऊ के लिए एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हो चुकी है। बताया गया कि शनिवार को ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन राजधानी लखनऊ पहुंच जाएगी। इसकी जानकारी रेल मंत्रालय ने दी है।
बता दें कि गुरुवार को ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ से बोकारो के लिए निकली थी। जानकारी के मुताबिक दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर बोकारो से लखनऊ के लिए निकल चुकी है। बताया गया कि इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस से ऑक्सीजन के तीन टैंकर लाए जा रहे हैं। प्रत्येक टैंकर में 20 हजार लीटर ऑक्सीजन है।
इससे पहले गुरुवार को ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ से तीन टैंकरों को लेकर वाराणसी के रास्ते बोकारो रवाना हुई थी।गौरतलब है कि रेलवे ने ग्रीन कोरिडोर बनाकर पहली रैक को लखनऊ से रवाना किया। बताया गया कि पहले रेलवे की रैक में 7 ऑक्सीजन टैंकर भेजने की तैयारी थी लेकिन ट्रायल के दौरान टैंकरों की ऊंचाई ज्यादा पाई गई। जिस कारण एक रैक में तीन टैंकर ही भेजे गए।
बताया गया कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस वाराणसी से निकली तो इस बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके जानकारी दी। वहीं गुरुवार को रात 8 बजे ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो पहुंची। बताया गया कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस शनिवार को लखनऊ आ जाएगी। वहीं कम ऊंचाई वाले टैंकरों की मांग की गई है।
बताया गया कि टैंकरों की ऊंचाई ज्यादा होने पर बिजली लाइन से टकराने का खतरा है। बताया गया कि वहां के एडीआरएम ऑक्सीजन एक्सप्रेस को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं।