लखनऊ: तेज रफ्तार फार्चूनर ने पांच साल के मासूम को रौंदा, मौत

टीम भारत दीप |

पुलिस ने गाड़ी चला रहे चालक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने गाड़ी चला रहे चालक को गिरफ्तार कर लिया।

5 साल के मासूम बच्चे की जान चली गई। बताया गया कि चौक थाना क्षेत्र के पुरानी सब्ज़ी मंडी स्थित आगा बाकर इमाम बाड़े के पास ढाल पर एक तेज़ रफ्तार काले रंग की फार्चूनर गाड़ी ने एक 5 साल के मासूम बच्चे को अपने पहियों तले रौद डाला। बताया गया कि फार्चूनर के पहिए के नीचे आए पांच साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बुधवार शाम दिल दहला देने वाला मामला सामना आया है। यहां पांच साल के मासूम को तेज रफ्तार फार्चूनर ने रौंद डाला है। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम पुराने लखनऊ में एक 5 साल के मासूम बच्चे की जान चली गई।

बताया गया कि चौक थाना क्षेत्र के पुरानी सब्ज़ी मंडी स्थित आगा बाकर इमाम बाड़े के पास ढाल पर एक तेज़ रफ्तार काले रंग की फार्चूनर गाड़ी ने एक 5 साल के मासूम बच्चे को अपने पहियों तले रौद डाला। बताया गया कि फार्चूनर के पहिए के नीचे आए पांच साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं मृतक के साथ मौजूद उसका भाई बाल—बाल बच गया। बताया गया कि शाम के समय हुए इस दर्दनाक हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी चला रहे चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बच्चे के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया गया कि हादसे के बाद बच्चे के घर और पूरे मोहल्ले में घटना की खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक यहां ठेले पर फल बेच कर अपना परिवार चलाने वाले रईस अहमद अपनी पत्नी हसीन ज़हां तीन बेटे दाउद,अफ़ज़ल, मो. कैफ और एक बेटी हुदा के साथ चौक थाना क्षेत्र के आगा बाकर इमाम बाड़े के पास रहते है।

बताया गया कि रईस अहमद का 5 साल का मासूम बेटा मोहम्मद कैफ अपने भाई अफज़ल के साथ घर से अपने पिता के ठेले पर पैसे लेने के लिए आज शाम करीब 6 बजे जा रहा था। इसी बीच आगा बाकर इमाम बाड़े जाने वाले रास्ते पर ढाल के पास तेज़ रफ्तार काले रंग की फार्चूनर गाड़ी ने मोहम्मद कैफ को कुचल डाला।

बताया गया कि हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम मोहम्मद कैफ को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर लापरवाही से गाड़ी चला रहे काले रंग की फार्चूनर के चालक जोकि गोन्डा निवासी है,आरिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर फार्चूनर गाड़ी को अपने कब्ज़े मे ले लिया है।

हादसे के बाद गुस्साएं मोहल्ले वालों ने फार्चूनर के चालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर प्रदर्शन भी किया।


संबंधित खबरें