लखनऊ: ऑनलाइन हुई मां गोमती महाआरती,जनप्रतिनिधियों के लिए हुआ बुद्धि—शुद्धि हवन

टीम भारत दीप |

सनातन महासभा ने किया ऑनलाइन मां गोमती महाआरती का आयोजन।
सनातन महासभा ने किया ऑनलाइन मां गोमती महाआरती का आयोजन।

महाआरती से पूर्व कोरोना काल में जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई सहयोग ना करके लापता जैसी स्थिति रही को ध्यान में रखकर जनप्रतिनिधियों की बुद्धि हेतु बुद्धि शुद्धि हवन किया गया। यहां आयोजित हवन में 108 मां गायत्री बीज मंत्र के साथ आहुति दी गयी।

लखनऊ। सनातन महासभा की ओर से बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर 85वीं आदि गंगा माँ गोमती महाआरती का आयोजन बुधवार को जानकीपुरम कार्यालय में किया गया। यहां आरती को लोगों ने आनलाइन के माध्यम से अपने अपने घरों में आरती पूजन किया। आनंद नारायण महाराज के सानिध्य में मंगलाचरण,स्वस्तिवाचन, पुष्पांजलि व शंखनाद के साथ किया गया।

महासभा के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण की अगुवाई में महाआरती से पूर्व कोरोना काल में जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई सहयोग ना करके लापता जैसी स्थिति रही को ध्यान में रखकर जनप्रतिनिधियों की बुद्धि हेतु बुद्धि शुद्धि हवन किया गया। यहां आयोजित हवन में 108 मां गायत्री बीज मंत्र के साथ आहुति दी गयी और कार्यलय व इसके आस पास हवन के धुएं से सेनीटाइज भी किया गया।

इस अवसर पर एल. पी. यादव, अरुण द्विवेदी, नवीन द्विवेदी, अमित श्रीवास्तव, प्रदीप पांडेय, अमरनाथ मिश्र, विकास मिश्र, सुशील तिवारी, कमल कपूर, शोभित सिंह, राहुल चक्रवर्ती, गोपाल कृष्ण पाठक सहित तमाम कार्यकर्ता ऑनलाइन मौजूद रहे।

कार्यक्रम का समर्थन सनातन ब्राह्मण महासभा, लाल ब्रिगेड,सीताराम परिवार, रामराज्य स्थापना मंच आदि ने खुले रूप से किया।


संबंधित खबरें