दोस्त बनकर दिल बहलाने वाली सहकर्मी ने ले लिए अश्लील फोटो, फिर शुरू हुआ ये खेल

टीम भारत दीप |

आरोपियों की भूख बढ़ती ही जा रही थी।
आरोपियों की भूख बढ़ती ही जा रही थी।

जन्म-मत्यु विभाग में वैक्सीनेटर के पद पर कार्यरत युवक की कुछ माह से फैजुल्लागंज निवासी महिलाकर्मी से फोन पर बातचीत हो रही थी।

लखनऊ। पुरुष द्वारा महिला के अश्लील फोटो लेकर उसे ब्लैकमेल करने के मामले सुने होंगे लेकिन लखनऊ में उल्टा मामला सामने आया है। यहां पर नगर निगम में तैनात एक कर्मचारी को उसकी सहकर्मी ने ही अपने दोस्त की मदद से धमकाना शुरू कर दिया। दरअसल महिला और कर्मचारी की बात होती थी और उसने उसके अंतरंग फोटो ले लिए थे। 

बताया गया है कि लखनऊ नगर निगम के जन्म-मत्यु विभाग में वैक्सीनेटर के पद पर कार्यरत युवक की कुछ माह से फैजुल्लागंज निवासी महिलाकर्मी से फोन पर बातचीत हो रही थी। इस दौरान उसने वीडियो काॅलिंग भी की और युवक के कुछ अश्लील फोटो खींच लिए। 

बातचीत का सिलसिला चलता रहा और कुछ दिन बाद खुद को महिला का जीजा बताकर रंजीत सिंह नाम का शख्स युवक को ब्लैकमेल करने लगा। उन्हीं अश्लील फोटो को दिखा कर उसने फोटो डिलीट करने की डील की और रूपये मांगे। कई बार उसने रुपये भी दिए लेकिन आरोपियों की भूख बढ़ती ही जा रही थी। 

इसके बाद पीड़ित ने अपने कर्मचारी साथियों से पूरी बात बताई। साथी कर्मचारियो ने रूपये देने के लिए कार्यालय बुलाने को कहा। गुरुवार को रंजीत और महिला कर्मी अपने दो अन्य साथियों के जैसे ही नगर निगम के जोन तीन कार्यालय पहुंचे तो कर्मचारियो ने रंजीत को पकड़ लिया। दो अन्य भागने में सफल रहे। 

पहले तो कर्मचारियों ने उसकी जमकर धुनाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई ओर दोनों को पकड़कर अलीगंज थाने ले गई। तलाशी के दौरान महिला कर्मी के पर्स से कई युवकों के अश्लील फोटो व आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। 


संबंधित खबरें