लखनऊ: रेलवे की नई पहल, बनाया पोस्ट कोविड वार्ड, मानसिक तौर पर किया जाएगा स्वस्थ
कोरोना महामारी के दौरान बहुत से लोगों में डिप्रेशन की शिकायत देखने को मिल रही है। ऐसे में कोरोना से ठीक हुए रेल कर्मचारियों और उनके परिवारों में डिप्रेशन को दूर करने के लिए रेलवे ने विशेष पहल की है। बताया गया कि चारबाग के मंडल रेल अस्पताल में एक पोस्ट कोविड वॉर्ड बनाया गया है। यहां रेलकर्मियों और उनके परिवारों को मानसिक तौर पर स्वस्थ किया जाएगा।
लखनऊ। कोरोना को लेकर मचे हाहाकार के बीच लोग इस बीमारी को लेकर बहुत भयाक्रांत है। इस बीच बैचेनी व डिप्रेशन जैसी समस्या भी बहुतायत देखने में सामने आ रही है। ऐसे में रेलवे ने अपने कर्मचारियों व उनके परिवारों के लिए पोस्ट कोविड वार्ड बनाया है, जहां कोरोना से ठीक हुए मरीजों में आने वाली मानसिक समस्याओं का इलाज होगा।
दरअसल कोरोना महामारी के दौरान बहुत से लोगों में डिप्रेशन की शिकायत देखने को मिल रही है। ऐसे में कोरोना से ठीक हुए रेल कर्मचारियों और उनके परिवारों में डिप्रेशन को दूर करने के लिए रेलवे ने विशेष पहल की है। बताया गया कि चारबाग के मंडल रेल अस्पताल में एक पोस्ट कोविड वॉर्ड बनाया गया है। यहां रेलकर्मियों और उनके परिवारों को मानसिक तौर पर स्वस्थ किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक रेलवे अस्पताल के चेस्ट रोग वॉर्ड के एक भाग में कोविड पेशेंट का इलाज किया जाएगा। वहीं वॉर्ड के दूसरे हिस्से में 30 बेड का पोस्ट कोविड वॉर्ड बनेगा। बताया गया कि इस पोस्ट कोविड वॉर्ड में कोरोना से ठीक हुए मरीजों में बाद में आने वाली मानसिक समस्याओं का इलाज होगा। बताया गया कि रेलवे के डॉक्टर इन लोगों की काउंसिलिंग कर उन्हें डिप्रेशन से निजात दिलाएंगें।
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के बीच उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में दो अफसरों समेत करीब 100 रेलकर्मचारियों की मौत हो चुकी है। वहीं कई रेल कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों को भी खो चुके हैं। बताया गया कि कोरोना से रिकवर होने के बाद अब इन रेल कर्मचारियों और उनके परिवारों को नींद ना आना, बेचैनी और डिप्रेशन जैसे समस्याएं हो रहीं है।
बताया गया कि इसी के दृष्टिगत रेलवे ने पोस्ट कोविड वॉर्ड बनाकर लोगों के उपचार की व्यवस्था शुरू की है।