लखनऊ: 'आप' पार्टी की ऑक्सीजन एम्बुलेंस सीज, संजय सिंह ने यूं बोला सरकार पर हमला
राजधानी लखनऊ में आप पार्टी के द्वारा कोरोना महामारी को लेकर ऑक्सीजन एम्बुलेंस की फ्री में गरीब मरीज के लिए शुरुआत की गई थी। बताया गया है कि बुधवार को पुलिस ने दो ऑक्सीजन युक्त ऑटो हजरतगंज थाने में सीज कर लिए। साथ ही ड्राइवर और सहायक को भी थाने पर बैठा लिया गया। इसको लेकर संजय सिंह ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
लखनऊ: कोरोना को लेकर मचे हाहाकार के बीच यूपी पुलिस की कार्रवाई को लेकर अब लोगों के बीच सवाल उठने लगे है। दरअसल राजधानी लखनऊ में आप पार्टी के द्वारा कोरोना महामारी को लेकर ऑक्सीजन एम्बुलेंस की फ्री में गरीब मरीज के लिए शुरुआत की गई थी। बताया गया है कि बुधवार को पुलिस ने दो ऑक्सीजन युक्त ऑटो हजरतगंज थाने में सीज कर लिए।
साथ ही ड्राइवर और सहायक को भी थाने पर बैठा लिया गया। इसको लेकर संजय सिंह ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। बताया गया कि जैसे ही इस बात की खबर आप कार्यकर्ताओं को लगी तो वो थाने पर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक लखनऊ में गरीब लोगों के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा बीते कुछ दिन पूर्व ऑक्सीजन एम्बुलेंस की शुरुआत की गई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक इस ऑटो में ऑक्सीजन से लेकर पीपीई कैट के साथ अन्य जरूरी मेडिकल उपकरण और दवाइयां भी रखी गई थी। बताया गया कि पुलिस द्वारा ऑक्सीजन युक्त ऑटो को सीज करने को लेकर आप पार्टी में काफी गुस्सा देखने को भी मिला जहां पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी आगे आते हुए पुलिस की इस तानाशाही पर सवाल उठाते हुए सरकार को घेरा है।
इस मसले पर आप पार्टी के संजय सिंह ने अपना बयान देते हुए कहा है कि यूपी में किसी की मदद करना सेवा करना अपराध हो गया है। कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी की सोच उजागर हो रही है। उन्होंने कहा कि आदित्यनाथ सरकार की असली सोच अब उजागर हो रही है।
संजय सिंह ने कहा कि इन लोगों को कोरोना से नही लड़ना है बल्कि इन लोगो को जो कोरोना काल मे मदद कर रहे है लोगों की सेवा कर रहे है। उनको रोकना ही इनका मकसद है। बताया गया कि आम आदमी पार्टी ने लखनऊ में ऑक्सीजन युक्त ऑटो सेवा फ्री शुरू की थी सुप्रीम कोर्ट ने कहा है किसी को ऑक्सीजन मुहैय्या करना किसी की मदद करना गुनाह या अपराध नही है।
संजय सिंह ने कहा कि वहीं आपने दो ऑक्सीजन युक्त ऑटो सीज कर दिया यह योगी आदित्यनाथ की सोच है। उन्होंने सवाल उठाया कि आप क्या इस तरह से कोरोना महामारी से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय तो सबको मिलकर इस महामारी से लड़ना चाहिये। आपको मदद करनी चाहिये। लेकिन आपकी पुलिस ऑटो एम्बुलेंस सीज कर रही है।
जबकि एम्बुलेंस के लिये तो रास्ते खाली करवा लिया जाता है। संजय सिंह ने कहा कि हर आदमी आगे बढ़कर मदद की कोशिश करता है और आप उसी को सीज करवा रहे है। संजय सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि अब तो आपके ऊपर शर्म भी नहीं आती। इस तरह के अपराध के लिये शायद आपको आने वाली पीढियां माफ करे। वहीं पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर अब लोगों में भी सवाल उठने लगा है।
जहां एक ओर बदहाल व्यवस्था को लेकर लोग पहले से ही आक्रोशित हैं वैसे में इस तरह की कार्रवाई को लेकर और भी सवाल खड़े होने लगे हैं।