लखनऊ:जनता की नाक में यूं कर रखा था दम,छह पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज

टीम भारत दीप |

जो इनको हफ्ता नहीं देता था उसे ये किसी न किसी रूप में नाहक ही परेशान किया करते थे।
जो इनको हफ्ता नहीं देता था उसे ये किसी न किसी रूप में नाहक ही परेशान किया करते थे।

जानकारी के मुताबिक लाइन हाजिर हुए पुलिस कर्मियों में फिनिक्स चौकी प्रभारी सौरभ तिवारी, हेड कॉन्स्टेबल नवनीत शुक्ला, हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद खालिद, हेड कॉन्स्टेबल जय शंकर पांडे, कॉन्स्टेबल रिंकू यादव और कॉन्स्टेबल उदय भान पर डीजीपी की गज गिरी है। बताया गया कि अब इन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी पुलिस लाइन से ही लगाई जाएगी।

लखनऊ। जनता की सुरक्षा का जिम्मा सम्भालने वाले ही जब जनता के शोषण पर उतारू हो जाएं तो जनता का जीना मुहाल हो जाता है। ऐसे में जब इन शोषणा करने वाले वर्दीधारियों पर गाज गिरती है तो जनता की खु​शियों का ठिकाना नहीं होता।

जी हां.. सूबे की राजधानी लखनऊ में जब ऐसे ही वर्दीधारियों पर कार्रवाई की गई तो इनका शोषण झेलने को मजबूर लोगों ने राहत की सांस ली है। दरअसल लखनऊ में अवैध वसूली करने वाले 6 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई है। उन्हें लाइन हाजिर किया गया है।

बताया गया कि ये पुलिस कर्मी बाजारों में हफ्ता वसूली कर लोगों का शोषण करते थे। वहीं जो इनको हफ्ता नहीं देता था उसे ये किसी न किसी रूप में नाहक ही परेशान किया करते थे। बताया गया कि इसी को लेकर लोग अक्सर इनकी शिकायत करते थे। जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो सभी ने इन पुलिस कर्मीयों की शिकायत डीसीपी से की।

बताया गया कि साप्ताहिक वसूली करने वालों की शिकायत जब डीसीपी मध्य के पास पहुंची तो उन्होंने इसपर तुरंत करवाई की। कार्रवाई के तहत सभी आरोपित पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन हाजिर कर दिया गया है।

बताया गया कि लाइन हाजिर हुए पुलिस कर्मियों में कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फिनिक्स चौकी प्रभारी समेत पांच अन्य पुलिस कर्मियों के नाम शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक लाइन हाजिर हुए पुलिस कर्मियों में फिनिक्स चौकी प्रभारी सौरभ तिवारी, हेड कॉन्स्टेबल नवनीत शुक्ला, हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद खालिद, हेड कॉन्स्टेबल जय शंकर पांडे, कॉन्स्टेबल रिंकू यादव और कॉन्स्टेबल उदय भान पर डीजीपी की गज गिरी है। बताया गया कि अब इन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी पुलिस लाइन से ही लगाई जाएगी। 


संबंधित खबरें