लखनऊ: अ​नीमिया के खिलाफ 'सृजन' ने 'आधी आबादी' को किया जागरूक

टीम भारत दीप |

सृजन शक्ति वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन।
सृजन शक्ति वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन।

अभिनेत्री,रंगमंच कलाकार, समाजसेविका व सृजन शक्ति वेलफेयर सोसाइटी की महासचिव डॉ. सीमा मोदी ने सृजन शक्ति वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में ट्रेंनिंग कर रही महिलाओं के बीच अनीमिया के खिलाफ जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाया। बताया गया कि अभी तक उत्तर प्रदेश व झारखण्ड से लगभग 50000 लोगों तक ये अभियान पहुंच चुका है।

लखनऊ। कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन, लख़नऊ में अभिनेत्री,रंगमंच कलाकार, समाजसेविका व सृजन शक्ति वेलफेयर सोसाइटी की महासचिव डॉ. सीमा मोदी ने सृजन शक्ति वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान  में  ट्रेंनिंग कर रही महिलाओं के बीच अनीमिया के खिलाफ जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाया।

बताया गया कि अभी तक उत्तर प्रदेश व झारखण्ड से लगभग 50000 लोगों तक ये अभियान पहुंच चुका है। वहीं इस अवसर पर निशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य कौन्सिलिंग, पर्यावरण संरक्षण,(वृक्षारोपण) हेमोग्लोबिन टेस्ट, ध्यान, सेनेट्री नैपकिन वितरण, डॉक्टर  सलाह  आदि पर आयोजित था।

बताया गा कि कोरोना के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं संस्था की महासचिव डॉ. सीमा मोदी ने बताया कि कोरोना पीरियड में लोग शारीरिक व  मानसिक तनाव में गुज़रे है। इसके लिए योग के साथ ध्यान बहुत ज़रूरी है।

इस कार्यशाला में डॉ. प्रियंका सिंह,स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ,डॉ. ए.के.शुक्ला , ret CMO, सेवानिवृत्त आईपीएस चित्रांगद ,सूबेदार मेजर सुनील कुमार, नागेंद्र सिंह,सौम्या मोदी, दुर्गेश पांडेय अरुण सिंह समेत अन्य सम्मानित गण मौजूद रहे।
 


संबंधित खबरें